मुंबई के मरोल इलाके में लगी भीषण आग...चपेट में आए तीन लोग, कार, रिक्शा और बाइक जलकर राख, सामने आई ये वजह

मुंबई के मरोल में रविवार तड़के भीषण आग लग गई. इस घटना में एक कार, रिक्शा और एक बाइक जलकर राख हो गई और तीन लोग घायल हो गए. अग्निशमन अधिकारी एसके सावंत ने बताया कि हमें करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली. यह घटना उस जगह हुई जहां बीएमसी का काम चल रहा था. सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे. हमें सूचना मिली कि तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबई के मरोल में रविवार तड़के भीषण आग लग गई. इस घटना में एक कार, रिक्शा और एक बाइक जलकर राख हो गई और तीन लोग घायल हो गए. रिपोर्ट के अनुसार, घटना उस जगह हुई जहां बीएमसी का काम चल रहा था. बताया जा रहा है कि गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण आग लगी. 

अग्निशमन अधिकारी एसके सावंत ने बताया कि आग में तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है. अधिकारी ने  बताया कि हमें करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली. यह घटना उस जगह हुई जहां बीएमसी का काम चल रहा था. सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे. हमें सूचना मिली कि तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है."

तीन लोग घायल

तीन लोग घायल बताए गए हैं. घायलों की पहचान अरविंदकुमार कैथल (21) अमन हरिशंकर (22) और सुरेश कैलाश गुप्ता (52) के रूप में हुई है.  तीनों घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर सेंटर के एएमओ डॉ. ललित द्वारा एमआईसीयू यूनिट में भर्ती कराया गया. मामले की जांच की जा रही है.

ठाणे की इमारत में आग

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में गुरुवार सुबह छह मंजिला इमारत में आग लग गई. इस घटना में एक दुकान और तीन मोटरसाइकिलें जलकर राख हो गईं. अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. यह घटना सुबह 4:23 बजे माजीवाड़ा इलाके के सिद्धार्थ नगर में स्थित इमारत में हुई.

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी और वहां स्थित एक दुकान भी इसकी चपेट में आ गई. आग की लपटें तेजी से फैलीं और पास में खड़ी तीन मोटरसाइकिलें भी जल गईं. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल की टीमें मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने 30 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया, जिससे इमारत की रिहायशी मंजिलों को और नुकसान पहुंचने से बचा लिया गया.

calender
09 March 2025, 10:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag