झांसी मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वॉर्ड में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत; कई गंभीर रूप से जख्मी

Jhansi Medical College: झांसी मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. इस दर्दनाक घटना में 10 बच्चों के शव अंदर से निकाले जा चुके हैं. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं. फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Dimple Yadav
Dimple Yadav

Jhansi Medical College: उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU (शिशु) वार्ड में एक सिलेंडर फटने के कारण भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से कई बच्चों के झुलसने की खबर है और 10 बच्चों की मौत हो चुकी है. घटना के बाद मेडिकल कॉलेज की लाइट बंद कर दी गई और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गईं. जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

यह घटना शुक्रवार रात की है, जब NICU वार्ड में आग लग गई. आग की लपटें देखकर मेडिकल कॉलेज में अफरातफरी मच गई और वहां के लोग चीखते-चिल्लाते हुए बाहर निकलने लगे. आग लगने की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. जैसे ही आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया, फायर ब्रिगेड टीम ने बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया.

50 बच्चों को वार्ड से बाहर निकाला

फायर ब्रिगेड की टीम ने कुल 50 बच्चों को वार्ड से बाहर निकाला, जिनमें से 10 बच्चों की मौत हो चुकी थी, जबकि 40 बच्चों की जान बचा ली गई. झांसी के डीएम अविनाश कुमार भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि आग सिलेंडर के फटने से लगी थी.

आग की लपटें बहुत तेज़

आग बुझाने के लिए छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अभी भी मौके पर काम कर रही हैं. हादसे के समय मेडिकल कॉलेज में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 40 बच्चों को अब तक बचा लिया गया है, लेकिन 24-25 बच्चे अभी भी दो वार्डों में फंसे हुए हैं. आग की लपटें बहुत तेज़ थीं, जिससे बाहर के कर्मचारियों को देर से आग का पता चला.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मेडिकल कॉलेज में आग लगने के बाद वहां के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जो दिल दहलाने वाले हैं. इन वीडियो में बच्चों के परिजन इधर-उधर दौड़ते हुए अपने बच्चों को बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. मेडिकल कॉलेज के बाहर भी परिजनों की भीड़ जमा है, जो हंगामा कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

calender
16 November 2024, 06:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो