मुंबई पुलिस भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल, माइक्रो इयरपीस के साथ पकड़ा गया छात्र

मुंबई पुलिस की ड्राइवर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले एक अभ्यर्थी को ओशिवारा के एक केंद्र पर नकल करते हुए पकड़ा गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. ओशिवारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, जिसमें बताया गया है कि अभ्यर्थी नकल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस अब जांच कर रही है कि परीक्षा के उत्तर लिखने में उसकी मदद कौन कर रहा था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मुंबई में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जो बॉलीवुड फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के एक सीन की याद दिला दी है. पुलिस ड्राइवर भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी को संदिग्ध रूप से अपना कान छूते हुए पाया गया, जिसके बाद एक कांस्टेबल ने उसे रोक लिया. पता चला कि वह अपने कान में एक छोटे ब्लूटूथ डिवाइस से जुड़े सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस ने बताया कि यह इतना छोटा था कि जांच के लिए टॉर्च दिए जाने के बावजूद शुरुआती जांच के दौरान इसका पता नहीं चल पाया.

मुंबई पुलिस ने युवक को नकल करते हुए माइक्रो हियरिंग डिवाइस का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना मुंबई के ओशिवारा में रायगढ़ मिलिट्री द्वारा आयोजित परीक्षा के दौरान हुई. युवक का नाम कुशना दलवी बताया जा रहा है जो हाराष्ट्र के जालना जिले के भोकरदन के निवासी है.

परीक्षा में कर रहा था माइक्रो हियरिंग डिवाइस का इस्तेमाल 

पुलिस की निगरानी टीम ने संदिग्ध पाया. जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि उनके बाएं कान में एक छोटा माइक्रो हियरिंग डिवाइस लगा हुआ था, जिससे उनके दोस्त सचिन बावस्कर और प्रदीप राजपूत उन्हें परीक्षा के सवालों के जवाब दे रहे थे. यह डिवाइस इतनी छोटी थी कि यह कान में पूरी तरह फिट हो जाती थी और बाहर से दिखाई नहीं देती थी.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने कुशना से एक सिम कार्ड, सेलफोन और माइक्रो हियरिंग डिवाइस जब्त कर लिए हैं, और इस मामले में आगे की जांच जारी है. इस धोखाधड़ी के प्रकरण ने 2003 की बॉलीवुड फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के उस सीन को ताजा कर दिया, जिसमें संजय दत्त ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में इसी तरह से नकल की थी. इस घटना ने यह भी साफ किया है कि कुछ लोग अपनी सफलता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, जबकि इससे समाज और परीक्षा प्रणाली को गंभीर नुकसान हो सकता है.

calender
12 January 2025, 12:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो