मुंबई में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जो बॉलीवुड फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के एक सीन की याद दिला दी है. पुलिस ड्राइवर भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी को संदिग्ध रूप से अपना कान छूते हुए पाया गया, जिसके बाद एक कांस्टेबल ने उसे रोक लिया. पता चला कि वह अपने कान में एक छोटे ब्लूटूथ डिवाइस से जुड़े सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस ने बताया कि यह इतना छोटा था कि जांच के लिए टॉर्च दिए जाने के बावजूद शुरुआती जांच के दौरान इसका पता नहीं चल पाया.
मुंबई पुलिस ने युवक को नकल करते हुए माइक्रो हियरिंग डिवाइस का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना मुंबई के ओशिवारा में रायगढ़ मिलिट्री द्वारा आयोजित परीक्षा के दौरान हुई. युवक का नाम कुशना दलवी बताया जा रहा है जो हाराष्ट्र के जालना जिले के भोकरदन के निवासी है.
पुलिस की निगरानी टीम ने संदिग्ध पाया. जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि उनके बाएं कान में एक छोटा माइक्रो हियरिंग डिवाइस लगा हुआ था, जिससे उनके दोस्त सचिन बावस्कर और प्रदीप राजपूत उन्हें परीक्षा के सवालों के जवाब दे रहे थे. यह डिवाइस इतनी छोटी थी कि यह कान में पूरी तरह फिट हो जाती थी और बाहर से दिखाई नहीं देती थी.
पुलिस ने कुशना से एक सिम कार्ड, सेलफोन और माइक्रो हियरिंग डिवाइस जब्त कर लिए हैं, और इस मामले में आगे की जांच जारी है. इस धोखाधड़ी के प्रकरण ने 2003 की बॉलीवुड फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के उस सीन को ताजा कर दिया, जिसमें संजय दत्त ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में इसी तरह से नकल की थी. इस घटना ने यह भी साफ किया है कि कुछ लोग अपनी सफलता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, जबकि इससे समाज और परीक्षा प्रणाली को गंभीर नुकसान हो सकता है. First Updated : Sunday, 12 January 2025