शराब की दुकान में घुसा चोर तो बोतल देखकर नहीं हुआ कंट्रोल, जमकर पी बीयर और फिर सुबह तक...

तेलंगाना के नारसिंगी में शराब के दुकान में चोरी करने पहुंचे एक चोर जरा सी बेवकूफी के चलते पकड़ा गया. दरअसल वह सारा कैश लेकर भागने ही वाला था कि उसे शराब पीने के बारे में सोचा . फिर उसने इतनी शराब पी ली कि सुबह तक वहीं सोता रह गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्ली. तेलंगाना के मेडक जिले से चोरी की एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है. मेडक जिले के नरसिंग मंडल में एक चोर शराब की दुकान में चोरी करने के लिए तो गया, लेकिन कर नहीं पाया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोर नशे में इतना धुत्त था कि वह वहीं सो गया. जानकारी के अनुसार, चोर छत की टाइल काटकर दुकान में घुसा था. पहले उसने सीसीटीवी की लाइन काट दी और फिर फटाफट कैश उठाया और सेक्योरिटी सिस्टम की हार्ड डिस्क भी उठा ली. लेकिन वहां रखी शराब देखकर उससे रहा नहीं गया और वह वहीं बैठकर शराब पीने लगा.

पीते- पीते उसने इतनी शराब पी ली कि नशे में चूर होकर वहीं पर सो गया. अगली सुबह जब दुकान मालिक ने आकर दुकान खोली को नजारा देखकर स्तब्ध रह गया. चोर जमीन पर सो रहा था और उसके आसपास काफी कैश और खाली बोतलें पड़ी थीं. दुकान मालिक तुरंत ही माजरा समझ गया और उसने पुलिस को जानकारी दी.

नशे की हालत में दुकान में ही सो गया चोर

पुलिस ने बताया कि नरसिंगी मंडल केंद्र में कनकदुर्गा वाइन के प्रबंधक रविवार रात काम के घंटों के बाद दुकान में ताला लगाकर चले गए. सोमवार सुबह जब दुकान खोली गई तो कर्मचारियों ने देखा कि एक व्यक्ति शराब की दुकान में जमकर शराब पीकर पड़ा हुआ है. उसने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी और बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा.

पुलिस ने बताया कि शराब की दुकान में घुसे शख्स ने पन्नी हटाकर सारे पैसे और शराब की बोतलें पैक कर लीं थ. ऐसे में जब वह दुकान से बाहर निकल रहा था तभी उसे वहां शराब की बोतलें देखकर लालच आ गया और उसने वहीं शराब पीना शुरू कर दिया. बहुत अधिक शराब पीने के बाद वह नशे में धुत हो गया और बेहोश हो गया. इसके बाद सुबह उसे दुकान के स्टाफ ने पकड़ लिया. दुकान के स्टाफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. चोर के दुकान में घुसने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

हालांकि अंदर घुसने के बाद चोर ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, उसने सब कुछ अच्छा किया, लेकिन उसे नशे की लत लग गई और वह बेहोश हो गया. पुलिस पीड़ितों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

calender
31 December 2024, 03:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो