आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर किया 'वाशिंग मशीन' का हमला

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर अपना हमला तेज करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को भगवा पार्टी की 'वॉशिंग मशीन सेवा' के 'संतुष्ट ग्राहकों' की एक सूची साझा की।

रिपोर्टर- मुस्कान 

नई दिल्ली: आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर अपना हमला तेज करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को भगवा पार्टी की 'वॉशिंग मशीन सेवा' के 'संतुष्ट ग्राहकों' की एक सूची साझा की।

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए एक पोस्टर में आप ने उन नेताओं की एक सूची दी है, जो भाजपा में शामिल होने से पहले विभिन्न मामलों में घिरे हुए थे। आप ने उन नेताओं को ‘‘संतुष्ट ग्राहक’’ बताया जिन्हें ‘‘सीबीआई-ईडी के छापे से छूट का विशेष बोनस मिला था।’’ 'संतुष्ट ग्राहकों' की सूची में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, बंगाल के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और अन्य शामिल हैं।

दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी ने ट्वीट के साथ लिखा है ‘‘पापियों की पसंद भाजपा, वाशिंग मशीन भाजपा।’’

वाशिंग मशीन' विपक्षी दलों द्वारा भाजपा को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक व्यंजना है, जब भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे एक विपक्षी दल के राजनेता को भगवा पार्टी में शामिल होने के बाद जांच एजेंसियों से क्लीन चिट मिल जाती है। चूंकि भाजपा केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी है, और सीबीआई, ईडी और आईटी जैसी सभी केंद्रीय जांच एजेंसियां केंद्र सरकार को रिपोर्ट करती हैं, इसलिए विपक्ष द्वारा विपक्ष के सदस्यों को 'परेशान' करने के लिए एजेंसियों का 'दुरुपयोग' करने का भी आरोप लगाया गया है।

बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। 

calender
28 February 2023, 08:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag