संगम विहार गैंगवार को लेकर AAP और बीजेपी में जुबानी जंग, केजरीवाल बोले- अमित शाह जी, कृपया इसे रोके

केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, "अमित शाह जी, कृपया इसे रोकें। आपने दिल्ली के साथ क्या कर दिया है? कुछ करें!" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए कहा, "अगर अमित शाह जी इसे संभालने में असमर्थ हैं, तो कृपया एक सक्षम गृह मंत्री नियुक्त करें जो दिल्ली के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली चुनाव करीब आते ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. राजधानी दिल्ली के संगम विहार में हुए गैंगवार पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, "अमित शाह जी, कृपया इसे रोकें। आपने दिल्ली के साथ क्या कर दिया है? कुछ करें!"

केजरीवाल ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए कहा, "अगर अमित शाह जी इसे संभालने में असमर्थ हैं, तो कृपया एक सक्षम गृह मंत्री नियुक्त करें जो दिल्ली के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके।" रविवार रात संगम विहार में एक घंटे से ज़्यादा समय तक भारी गोलीबारी हुई. गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal X

अरविंद केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने CAG की रिपोर्ट का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री आवास में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी का केजरीवाल के लिए निजी संस्था की तरह काम करना, नियमों को दरकिनार करना और आपातकालीन कार्यों की घोषणा करना, इन सब में भ्रष्टाचार की बू आती है. अगर हम आगे जांच करें, तो हमें लगता है कि बंगले की वास्तविक कीमत 75 से 80 करोड़ रुपये के बीच है."

दिल्ली के लोगों को दिखाइए कि बंगले के अंदर क्या है

दिल्ली भाजपा प्रमुख ने आप सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, "पीडब्ल्यूडी ने महामारी के दौरान दिल्लीवासियों की पीड़ा को नजरअंदाज करते हुए अरविंद केजरीवाल के लिए इस आलीशान आवास को बनाने के लिए हर नियम को तोड़ दिया." उन्होंने केजरीवाल को बंगला जनता के लिए खोलने की चुनौती देते हुए कहा, "अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो दिल्ली के लोगों को दिखाइए कि बंगले के अंदर क्या है."

दिल्ली भाजपा ने भी सोमवार को आप सरकार पर निशाना साधते हुए एक नया पोस्टर जारी किया. पोस्टर में लिखा था, "जब दिल्ली के लोग कोविड से लड़ रहे थे, तब आप-दा के नेता शीशमहल बनाने में व्यस्त थे." इससे महामारी के दौरान गलत प्राथमिकताएं तय होने का संकेत मिलता है.

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले महीने फरवरी में होने हैं. मौजूदा दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त होगा. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग इस हफ्ते दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
 

calender
06 January 2025, 12:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो