Punjab Municipal Elections: पंजाब में आगामी नगर निगम चुनावों के लिए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी, जिसमें लुधियाना, पटियाला और अमृतसर सहित विभिन्न नगर परिषदों और पंचायतों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. चुनाव 21 दिसंबर को होने वाले हैं, जिसके लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है.
पंजाब चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. चुनाव में नगर निगमों, परिषदों और पंचायतों के कुल 979 वार्डों के लिए उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे.
आम आदमी पार्टी ने लुधियाना के 94, पटियाला के 56 और अमृतसर के 74 वार्डों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इसके अलावा, अमलोह, बाघा पुराना, माछीवाड़ा, सरदुलगढ़, रामपुरा फूल, नरोट जयमल सिंह, खेम करण, साहनेवाल, फगवाड़ा, माहिलपुर, शाहकोट, गोराया और घग्गा में नगर परिषद और पंचायत चुनावों के लिए भी प्रत्याशियों का चयन किया गया है.
पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को घोषणा की कि मतदान 21 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. वोटों की गिनती भी उसी दिन मतदान केंद्रों पर होगी. उम्मीदवार 9 से 12 दिसंबर के बीच नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर तक होगी और 14 दिसंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है.
चुनाव आयोग ने विभिन्न श्रेणियों के लिए खर्च सीमा भी तय की है:
नगर निगम चुनाव: 4 लाख रुपये
नगर परिषद वर्ग I: 3.6 लाख रुपये
नगर परिषद वर्ग II: 2.3 लाख रुपये
नगर परिषद वर्ग III: 2 लाख रुपये
नगर पंचायत चुनाव: 1.4 लाख रुपये
नगर निगमों के 381 वार्डों और नगर परिषदों एवं नगर पंचायतों के 598 वार्डों के लिए चुनाव होंगे. अंतिम मतदाता सूची 7 दिसंबर को प्रकाशित कर दी गई है, और इसकी प्रतियां संबंधित अधिकारियों के कार्यालयों में उपलब्ध हैं. चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. First Updated : Wednesday, 11 December 2024