AAP ने मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया

आम आदमी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामों का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक AAP ने दिल्ली में मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को उम्मीदवार घोषित किया है।

दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों के ऐलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार, AAP ने दिल्ली में मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि मटिया महल से विधायक शोएब इकबाल के बेटे आले मोहम्मद इकबाल को AAP ने डिप्टी मेयर उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर आमिल मलिक, रविंद्र कौर, मोहिनी जिनवाल और सारिका चौधरी होंगे। 

आपको बता दें कि मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 3 महीने के लिए हुआ है। आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद को लेकर पार्टी की पीएसी की बैठक हुई।इस बैठक में मेयर पद के नाम पर मुहर लग चुकी है।

आपको ये भी बताते चले कि दिल्ली नगर निगम के मेयर के लिए 6 जनवरी 2023 को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2022 है। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने MCD की पहली बैठक के लिए 6 जनवरी की तारीख तय की है।

calender
23 December 2022, 12:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो