AAP किसी भी झुग्गी पर नहीं चलने देगी बुलडोजर: आतिशी मार्लेना

MCD चुनाव के दौरान बीजेपी ने दिल्लीवासियों को ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ देने का वादा किया था।

नई दिल्ली: MCD चुनाव के दौरान बीजेपी ने दिल्लीवासियों को ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ देने का वादा किया था। इसके बाद भी नवजीवन कैंप और जवाहरलाल नेहरू कैंप को नरेला शिफ्ट करने का नोटिस दिया गया है, जिसका स्थानीय निवासी जमकर विरोध कर रहे हैं। वहीं लोगों को आम आदमी पार्टी (AAP) का भी समर्थन मिल रहा है। आप की वरिष्ठ नेता एवं कालकाजी से आप विधायक आतिशी मार्लेना के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को अपनी झुग्गियों को नरेला में स्थानांतरित करने के विरोध में डीडीए कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। AAP विधायक आतिशी मार्लेना ने डीडीए को एक ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा के चुनावी वादों के झूठ का पर्दाफाश किया।

आतिशी ने कहा कि एमसीडी चुनाव के वक्त बीजेपी ने दिल्ली के लोगों से ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ देने का वादा किया था और चुनाव खत्म होते ही बीजेपी अपने वादों से मुकर गई। बीजेपी शासित डीडीए ने नवजीवन कैंप और जवाहरलाल नेहरू कैंप में रह रहे लोगों को नरेला शिफ्ट करने का नोटिस दिया है। और सभी लोगों की वहां से झुग्गियों हटाई जाएंगी, यह कैसा धोखा है? बीजेपी साजिश के तहत यहां झुग्गियों में रह रहे 50,000 से अधिक लोगों को नरेला शिफ्ट करना चाहती है। लेकिन आम आदमी पार्टी नवजीवन और नेहरू कैंप के निवासियों के साथ मिलकर ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ देने को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेगी। यह अरविंद केजरीवाल का वादा है कि जब तक हर झुग्गीवासी को अपनी झुग्गी के सामने मकान नहीं मिल जाता है, तब तक किसी भी झुग्गी पर बुलडोजर नहीं चलेगा। आतिशी मार्लेना ने कहा कि नवजीवन और नेहरू कैंप के निवासियों का कहना है कि उन्हें ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ चाहिए। वे किसी भी हालत में अपनी झुग्गियों को छोड़कर नरेला नहीं जाएंगे। 

calender
05 January 2023, 09:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो