अब्बास अंसारी की पत्नी जेल में हुई गिरफ्तार, रोज पति संग 3-4 घंटे बिताती थी समय, 5 जेल कर्मी निलंबित
मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी की पत्नी को चित्रकूट जेल में अनुचित तरीके से मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. जेल परिसर में उसके पास से एक मोबाइल फोन और खाने का सामान भी बरामद किया गया।
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला कारागार रगौली में मनी लॉड्रिग केश में बंद विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी को चोरी छिपे मुलाकात करने में पुलिस ने शुक्रवार शाम जेल के अंदर से गिरफ्तारी कर लिया है। मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी की पत्नी को चित्रकूट जेल में अनुचित तरीके से मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. जेल परिसर में उसके पास से एक मोबाइल फोन और खाने का सामान भी बरामद किया गया।
जिले के जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर पीयूष पांडे सहित वार्डन रैंक के 5 जेल कर्मियों को जेल में अब्बास अंसारी की पत्नी से मुलाकात के मामले में निलंबित किया गया है. विभागीय जांच के लिए भी आज शासन को पत्र भेजा जा रहा है।
साथ ही अब्बास अंसारी को दूसरी जेल में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। उन्नाव के जेलर राजीव कुमार सिंह को आज जेलर चित्रकूट के रूप में कार्य करने के लिए भेजा जा रहा है. देव दर्शन सिंह उप जेलर को चित्रकूट जेल में ड्यूटी पर भेजा जा रहा है।
Jail Supt Ashok Sagar, Jailor Santosh Kumar, Deputy Jailor Piyush Pandey along with 5 jail personnel of warden rank to be suspended related to matter where Abbas Anasari's wife met him in jail. A letter is being sent to Govt today for departmental inquiry also.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 11, 2023
अधिकारियों ने कड़ाई से पूछताछ की तो जेल के एक कर्मी ने जेल अधीक्षक के कार्यालय के बगल का कमरा कोला जिसमें अब्बाल की पत्नी निकहत बानो मिल गयी। पता चला की इस बीच जेल कर्मियो ने अब्बास को निकालकर चुपचाप उसकी बैरक में पहुंचा दिया था।