Accident: तमिलनाडु में मंदिर की रथ यात्रा के दौरान बड़ी दुर्घटना, करंट लगने से 2 बच्चे समेत 11 लोगों की मौत

आज सुबह तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। कहा जा रहा है कि एक मंदिर की रथ यात्रा के दौरान हाईवोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आ जाने से यह हादसा हुआ है। जिसमें दो बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चेन्नई , आज सुबह तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। कहा जा रहा है कि एक मंदिर की रथ यात्रा के दौरान हाईवोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आ जाने से यह हादसा हुआ है। जिसमें दो बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने यह घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को 5 लाख की राशि देने का ऐलान किया है, वह आज सुबह 11:30 बजे तक घटना स्थल पर पहुंचेंगे जहां वे हालात का जायजा लेंगे और घायलों से मिलेंगें

घटना के कारण

तंजावुर के काली मंदिर में 94 वा अप्पर गुरु पूजा उत्सव मनाया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए मंगलवार रात से लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। रथ यात्रा एक मोड़ से गुजर रहा था उसी दौरान रथ पर खड़े लोग एक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि कुछ समय तक तो लोगों को कुछ पता ही नहीं चला हालांकि बिजली विभाग की तरफ से बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है पुलिस के द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

calender
27 April 2022, 10:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो