शहर के कोतवाली थाना इलाके में गुरुवार को दिन दहाड़े दो युवकों पर हुई गोलाबारी में एक युवक की मौत के बाद एक्शन में आई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार और दूसरे नाबालिग को डिटेन किया है।
आईजी रुपिंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वारदात का खुलासा करते हुए बताया की गुरुवार की दोपहर शहर के कोतवाली थाना इलाके में स्थित बडला चौराहे पर दो बाइक सवार युवकों पर स्कूटी से सवार होकर आए बदमाशो ने क्लोज रेंज से ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में बाइक सवार एक युवक इब्राहिम उर्फ भूरा की मौत हो गई थी, जबकि रूकनुद्दीन खान उर्फ टोनी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इस मामले में कोतवाली थाने में प्राथी फिरोज खान की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 307, 120बी में मुकदमा दर्ज कर जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीमों का गठन कर दबिश की कार्यवाही शुरू की। वारदात के 10 घंटे बाद पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सहित एक नाबालिग को डिटेन किया हैं।
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी रघुवीर उर्फ कालू पुत्र किशोर तापड़िया और नाबालिग से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया की 6 माह पूर्व हुई आदर्श तापड़िया की हत्या का बदला लेने के लिए ही इस वारदात को अंजाम दिया गया था। First Updated : Friday, 25 November 2022