कानपुर IIT की PhD स्कॉलर से रेप मामले में ACP मोहसिन खान निलंबित, लड़की बोली इसे सजा दिलाने से कोई नहीं रोक सकता
कानपुर IIT की PhD स्कॉलर से रेप मामले के आरोपी ACP को निलंबित कर दिया गया है. 3 महीने पहले 12 दिसंबर 2024 को IIT छात्रा ने कल्याणपुर थाने में ACP के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से मोहसिन खान डीजीपी मुख्यालय से जुड़े हुए थे. पुलिस कमिश्नर ने रेप मामले में शासन को रिपोर्ट भेजी थी, जिसके बाद अब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

कानपुर में IIT की एक PhD स्कॉलर से रेप मामले में आरोपी ACP मोहसिन खान को निलंबित कर दिया गया है. 12 दिसंबर 2024 को पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में ACP मोहसिन खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से आरोपी पुलिस अधिकारी डीजीपी मुख्यालय से जुड़े हुए थे. अब पुलिस कमिश्नर ने मामले में शासन को रिपोर्ट भेजी, जिसके आधार पर ACP मोहसिन खान को निलंबित किया गया है. इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
7 दिन पहले पीड़िता ने DGP प्रशांत कुमार को एक पत्र लिखा था. इसमें उसने कहा कि क्योंकि आरोपी एक पुलिस अधिकारी है, इस वजह से उसकी अरेस्टिंग में देरी हो रही है और अब तक उस पर कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गई. पीड़िता ने यह भी कहा कि उसने हाईकोर्ट से आरोपी की अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे ले लिया है, लेकिन वह अंत तक इस मामले की लड़ाई जारी रखेगी. पीड़िता ने कहा, "ACP की वजह से न सिर्फ मेरा करियर प्रभावित हुआ है, बल्कि मैं मानसिक अवसाद से भी गुजर रही हूं." 20 मार्च को हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई है, जहां पीड़िता मजबूती से अपना पक्ष रखेगी.
आगे की कार्रवाई और विभागीय जांच
ACP मोहसिन खान को निलंबित करने के बाद, वह अब भी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से अटैच रहेंगे. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को सस्पेंशन का लेटर भेजा जाएगा, और इसके बाद विभागीय जांच शुरू की जाएगी. जांच के बाद आरोपी पुलिस अधिकारी पर कोई सजा निर्धारित की जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि 20 मार्च को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद कुछ और फैसला लिया जा सकता है, जो मामले की दिशा को प्रभावित कर सकता है.
कानूनी प्रक्रिया और उच्च न्यायालय की भूमिका
यह मामला कानूनी और प्रशासनिक नजरिए से महत्वपूर्ण है, क्योंकि पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई और न्याय की प्रक्रिया अब उच्च न्यायालय के दखल से जुड़ी है. पीड़िता ने न्याय की उम्मीद जताई है और अपनी लड़ाई को अंत तक जारी रखने का संकल्प लिया है.