UP News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में खजुरिया रोड के चौड़ीकरण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. अधिकतर लोगों ने खुद अपने अतिक्रमण को हटा लिया. सबसे खास बात यह रही कि तहसील नौगढ़ और कोतवाली की बाउंड्री और मुख्य गेट भी अतिक्रमण की जद में आ गए. इसे हटाने के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के बीच बहस हो गई.
खजुरिया रोड दस्तावेजों में 18 मीटर चौड़ा दर्ज है लेकिन अवैध अतिक्रमण के कारण यह सड़क महज 8 मीटर तक सीमित हो गई थी. अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी. इस समस्या के कारण नगरपालिका ने कई बार नोटिस जारी किए थे. इसके बाद भी लोगों ने अपने मकानों के आगे के हिस्से को हटाने के बारे में नहीं सोच रहे थे.
कार्रवाई के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रही है. इसमें अधिकारी आपस में बहस कह रहे हैं. इसी में एक अधिकारी ने कह रहा है कि तुम गिराओ यार मैं यहां खड़ा हूं. अब इसे लेकर भी चर्चा हो रही है.
सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने की जिम्मेदारी ADM उमाशंकर सिंह को दी गई. उनके नेतृत्व में एक टीम ने खजुरिया रोड पर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया. इसमें तहसील नौगढ़ और कोतवाली की बाउंड्री भी शामिल थी. जब टीम ने कोतवाली की बाउंड्री और गेट को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया तो थाना प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी और सीओ अरुण कांत सिंह ने इसका विरोध किया. इसी कारण अधिकारियों के बीच तीखी बहस हो गई.
थाना प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने एसडीएम ललित कुमार मिश्रा से लिखित आदेश की मांग की. इस पर ADM उमाशंकर सिंह ने कहा कि आप अपने अधिकारियों को सूचित कर दें कि कार्रवाई ADM/SDM द्वारा की जा रही है. इस बहस के बीच, आम लोग भी विरोध करने लगे. अंत में, पहले तहसील की नवनिर्मित दीवार को गिराया गया और फिर कोतवाली की बाउंड्री और मुख्य गेट को भी बुलडोजर से हटा दिया गया.
ADM उमाशंकर सिंह ने बताया कि नगरपालिका ने लोगों को कई बार नोटिस जारी किए थे. कुछ लोगों ने अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लिए लेकिन जो नहीं हटाए गए थे उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई. कोतवाली का गेट भी मानकों के अनुरूप नहीं था जिसे पुलिस विभाग के समन्वय से हटवा दिया गया.
शनिवार सुबह प्रशासनिक टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर खजुरिया रोड पर अवैध अतिक्रमण हटा दिया. इस अभियान में तहसील और थाना की बाउंड्री भी गिरा दी गई. पूरे खजुरिया मार्ग पर मलबे का ढेर लग गया है. इसे हटाने का काम नगर पालिका प्रशासन द्वारा किया जाएगा. First Updated : Tuesday, 27 August 2024