औरैया में अपर मुख्य सचिव ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस- वे का निरीक्षण
उत्तरप्रदेश के औरैया जिले में सुबह पहुंचे अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी व एडीजी जोन कानपुर श्री भानु भास्कर भी मौजूद रहे। उन्होने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। अपर मुख्य सचिव अविनाश अवस्थी
उत्तरप्रदेश के औरैया जिले में सुबह पहुंचे अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी व एडीजी जोन कानपुर श्री भानु भास्कर भी मौजूद रहे। उन्होने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। अपर मुख्य सचिव अविनाश अवस्थी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस- वे के उद्घाटन किये जाने को लेकर अधूरे पड़े काम को आठ जुलाई तक पूरा किये जाने के निर्देश भी दिए है। जहां उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होने दावा किया कि एक्सप्रेस- वे का 97 प्रतिशत काम हो चुका है बाकी का काम एक हफ्ते के अंदर हो जाएगा। अविनाश अवस्थी ने कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह में ही पीएम एक्सप्रेस- वे का उद्घाटन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस- वे से बुंदेलखंड ही नहीं पूरे यूपी का विकास होगा।
इस दौरान एसपी औरैया अभिषेक वर्मा व जनपद के अन्य अफसरों ने बुके भेंट कर एसीएस होम का फूल माला देकर स्वागत किया। साथ ही एसीएस होम ने एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक भी की। उसी कड़ी में यह एक्सप्रेस- वे बनकर तैयार है और जल्दी ही यह एक्सप्रेस-वे यहां के लोगों के लिए उपलब्ध होगा। इससे ना केवल टूरिज्म बल्कि इंडस्ट्राइलाइजेशन और यहां के लोगों के आवागमन के लिए भी इस एक्सप्रेस- वे से फायदा होगा, क्योंकि यह चित्रकूट तक जाता है। जिससे दूसरे राज्य मध्य प्रदेश के लोगों को भी फायदा होगा।