नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रशासन मुरादाबाद जिला अधिकारी ने नामांकन स्थल का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला प्रशासन नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गया है रिटर्निंग ऑफिसर से लेकर दूसरे अधिकारी तक की जिम्मेदारियां तय कर दी गई है हालांकि अभी चुनाव आयोग से इलेक्शन की तारीख ऐलान होनी

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संवाददाता- खिजर अंसारी

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला प्रशासन नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गया है रिटर्निंग ऑफिसर से लेकर दूसरे अधिकारी तक की जिम्मेदारियां तय कर दी गई है हालांकि अभी चुनाव आयोग से इलेक्शन की तारीख ऐलान होनी बाकी है लेकिन जिला प्रशासन ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन स्थल का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने को डिटेल निर्देश दिए नामांकन के वक्त कैंडिडेट के साथ कितने लोग और कहां तक आ सकेंगे पूरा रूट को पेपर पर डिफॉल्ट कर लिया गया है इससे पहले ईवीएम की टेस्टिंग हो चुकी है वेयरहाउस का निरीक्षण डीएम पिछले कुछ समय में कई बार कर चुके हैं।

एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिन्हा चहल ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान सूची का अंतिम प्रकाशन 18 नवंबर किया जाएगा इससे पहले लोग उसे आपत्ति मांगी गई है ऑनलाइन आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 नवंबर है जबकि 7 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्ति दाखिल की जा सकेगी एडीएम प्रशासन ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन का होमवर्क पूरा हो चुका है नामांकन स्थल से लेकर मतदान स्थल तक सभी चिन्हित होकर तैयारियां पूरी कर ली गई है आरो ए आर ओ और बाकी ड्यूटी लगाई जा चुकी है उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग से घोषित होते ही आगे की तैयारियों को देखा जाएगा।

calender
04 November 2022, 03:31 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो