एसएसपी की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमा में हड़कम्प,कहा लापरवाही नहीं करेंगें बर्दाश्त

उत्तर प्रदेश में पहली बार गोरखपुर जिले में एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने फरियादियों और पुलिसकर्मियों को आमने-सामने बैठाकर शिकायतों के निस्तारण में हो रही लापरवाही की समीक्षा की। इस दौरान नायक मूवी के हीरो की तरह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी ने फैसला ऑन द स्पॉट लिया।समीक्षा के दौरान लापरवाह दो थानेदारों को लाइन हाजिर किया

गोरखपुर,यूपी। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पहली बार एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने फरियादियों और पुलिसकर्मियों को आमने-सामने बैठाकर शिकायतों के निस्तारण में हो रही लापरवाही की समीक्षा की। इस दौरान नायक मूवी के हीरो की तरह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी ने फैसला ऑन द स्पॉट लिया।समीक्षा के दौरान लापरवाही व असंतुष्ट जवाब के कारण दो थानेदारों को लाइन हाजिर किया वहीं चार दरोगा को निलंबित कर दिया।

बड़ी बात यह थी कि मीटिंग के दौरान  मीडिया के ही सामने एसएसपी लाइन हाजिर और निलंबन का मौखिक आदेश देते रहे और चंद मिनटों में उनके सामने आदेश टाइप होकर हस्ताक्षर के लिए पेश हो जाता। इस दौरान एसएसपी ने मीडिया के सामने और फरियादियों की उपस्थिति में ही पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार भी  लगाई साथ ही निर्देश दिया की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।एसएसपी गोरखपुर की इस बड़ी एक्शन के बाद जिले की पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गई है और जिले भर में एसएसपी की इस कार्रवाई की चर्चा होने लगी है।

दरअसल, सीएम योगी के जनता दरबार मे पुलिस से सम्बंधित ज्यादा शिकायतें आने लगी थी जिसको लेकर एसएसपी खासे नाराज थे।जिसके बाद एसएसपी ने जिले में घोषणा कर सभी फरियादियों और संबंधित दरोगा, सिपाही को पुलिस लाइन में बुलाया,फरियादियों की भीड़ देख एसएसपी ने इसको गंभीरता से लिया और शिकायतों से संबंधित थानेदार, चौकी इंचार्ज, हल्का दरोगा और सिपाहियों को बुलाया,उनको आमने-सामने बैठाकर शिकायतों की समीक्षा शुरू की।

लापरवाही और गलती पाए जाने पर एसएसपी ने आन द स्पॉट फैसला लेते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जमकर लताड़ भी लगाते रहे। एसएसपी के इस सख्त रुख ने पुलिस महकमे की बंद आंख-कान खुल गई है। पुलिस लाइन सभागार में जनसुनवाई देर रात तक चलती रही इस दौरान लाइन हाजिर हुए थानेदार व दरोगा आये तो थे सरकारी गाड़ी से लेकिन बाद में पैदल ही वापस जाना पड़ा।

calender
16 June 2022, 05:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो