मच्छर भगाने के लिए जलाई अगरबत्ती, एक लापरवाही से घर में लग गई आग, जिंदा जल गए 2 भाई

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र की प्रशांत विहार कॉलोनी में मच्छर भगाने के लिए जलाई गई अगरबत्ती से आग लग गई, जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई. लाइट न होने के कारण घर में मच्छरों से बचने के लिए कॉइल जलाई गई थी. आग लगने पर माता-पिता ने बचाने की कोशिश की, लेकिन एक की मौके पर और दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के प्रशांत विहार कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. मच्छरों से बचने के लिए जलाई गई अगरबत्ती ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. आग की वजह से घर में सो रहे दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. इनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 

यह घटना प्रशांत विहार कॉलोनी में नीरज नाम के व्यक्ति के घर में घटी. मृतकों के पिता ने बताया कि घर में काफी देर से लाइट नहीं थी, जिससे मच्छरों की परेशानी बढ़ गई. इसी कारण उन्होंने मच्छर भगाने के लिए कॉइल जलाई. घर के अंदर दो भाई—अरुण (21) और वंश (17)—सो रहे थे. वहीं, माता-पिता बाहर के कमरे में सो रहे थे.

रात के समय अचानक लगी आग

रात करीब दो से ढाई बजे के बीच आग लगी. माता-पिता को घर से धुआं उठता दिखाई दिया. उन्होंने तुरंत बाहर निकलकर मदद मांगी और अंदर सो रहे बच्चों को बचाने की कोशिश की. लेकिन अंदर का कमरा आग और धुएं से भर चुका था. एक बेटा बिस्तर के पास पड़ा था और दूसरा रजाई में दम तोड़ चुका था.

अस्पताल ने तोड़ा दम

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. आधे घंटे में आग बुझा दी गई, लेकिन तब तक दोनों भाई झुलस चुके थे. अरुण को गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ घंटों बाद उसने भी दम तोड़ दिया.

फायर डिपार्टमेंट ने दी जानकारी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सुबह 3:18 बजे लोनी फायर स्टेशन पर आग लगने की सूचना मिली. फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग स्थानीय लोगों द्वारा पहले ही बुझा दी गई थी. पुलिस और फायर सर्विस को मौके पर झुलसे हुए दोनों भाइयों के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली. हालांकि, दोनों की मौत हो चुकी थी.

calender
22 December 2024, 07:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो