नागपुर से दागी गई अग्नि मिसाइल...,मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस का PM मोदी पर हमला

Jharkhand: मोहन भागवत ने बीते दिन मंगलवार को अपने संबोधन में कहा था कि आत्म-विकास के क्रम में लोग सुपरमैन बनना चाहते हैं, लेकिन वे यहीं नहीं रुकते. फिर वे देवता बनना चाहते हैं, और फिर भगवान. लेकिन भगवान कहते हैं कि वे विश्वरूप हैं. कोई नहीं जानता कि इससे बड़ा कुछ है भी या नहीं. इस बयान का जिक्र कर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

calender

Jharkhand: कांग्रेस पार्टी ने बीते दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने  निशाना साधते हुए दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की हालिया टिप्पणी पीएम मोदी  पर केंद्रित थी. भागवत ने मंगलवार को झारखंड में ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा था कि लोगों को मानव जाति के कल्याण के लिए अथक प्रयास करना चाहिए क्योंकि विकास और मानव महत्वाकांक्षा की खोज का कोई अंत नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा था कि आत्म-विकास के क्रम में लोग सुपरमैन बनना चाहते हैं, लेकिन वे यहीं नहीं रुकते.  फिर वे 'देवता' बनना चाहते हैं, और फिर 'भगवान'. लेकिन 'भगवान' कहते हैं कि वे 'विश्वरूप' हैं.  कोई नहीं जानता कि इससे बड़ा कुछ है भी या नहीं. 

समाज कल्याण के लिए निरंतर काम करना चाहिए

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन में आगे कहा था कि हमें मानव समाज के कल्याण के लिए निरंतर काम करते रहना चाहिए क्योंकि काम का कोई अंत नहीं. उन्होंने कहा जब भी आप किसी अंत पर पहुंचते हैं आपको समझ आता है कि अभी और किया जा सकता है. आगे बढ़ने का अंत नहीं. विकास का कोई अंत नहीं हो सकता.

जयराम रमेश ने क्या कहा?

मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'उन्हें यकीन है कि प्रधानमंत्री को इस नवीनतम अग्नि मिसाइल के बारे में खबर मिल गई होगी, जिसे झारखंड के नागपुर से दागा गया था और जिसका लक्ष्य प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास लोक कल्याण मार्ग था.  

कांग्रेस ने टिप्पणियों को प्रधानमंत्री से जोड़ा

इस बीच कांग्रेस ने इन टिप्पणियों को पीएम मोदी से जोड़ा है, लेकिन भागवत ने अपने बयान में पीएम मोदी  का कोई जिक्र नहीं किया था. दरअसल, एक चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा था, 'भगवान ने मुझे एक उद्देश्य के लिए भेजा है.' एक अन्य इंटरव्यू के दौरान पीएम ने कहा था, 'जब तक मेरी मां जीवित थीं, मैं सोचता था कि मैं जैविक रूप से पैदा हुआ हूं. उनके निधन के बाद, जब मैं अपने अनुभवों को देखता हूं, तो मुझे यकीन हो जाता है कि मुझे भगवान ने भेजा है. यह ताकत मेरे शरीर से नहीं है. यह मुझे भगवान द्वारा दी गई है.'


First Updated : Friday, 19 July 2024