AgnipathScheme:राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा से राजभवन तक निकाला मार्च

बिहार में AgnipathScheme को लेकर अभी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है आज प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल राजद ने योजना को वापस लेने की मांग को लेकर बिहार के विधानसभा से राजभवन तक मार्च निकाला है.राजद के नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया है,भारी संख्या में तेजस्वी यादव के साथ राजद के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल है.

पटना। बिहार में AgnipathScheme को लेकर अभी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है आज प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल राजद ने योजना को वापस लेने की मांग को लेकर बिहार के विधानसभा से राजभवन तक मार्च निकाला है.राजद के नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया है,भारी संख्या में तेजस्वी यादव के साथ राजद के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल है.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ तेजप्रताप यादव भी सड़क पर

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ तेजप्रताप यादव भी सड़क पर उतरे हुए हैं। तेजस्वी यादव ने शुरु में ही अग्नीपथ योजना को लेकर सवाल खड़ा कर दिया था और लगातार ट्विटर के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर रहें. 19 जून को उन्होंने ऐलान किया कि वह इस योजना के विरोध में मार्च करेंगें.

तेजस्वी ने पूछे सवाल

तेजस्वी यादव ने योजना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी कीमत पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। हमने जो सवाल उठाए थे, उनका जवाब नहीं दिया जा रहा है. लोग बहुत परेशान हैं। अगर इन लोगों को अपने भविष्य सुरक्षित महसूस नही होगी, तो वे सीमा की रक्षा कैसे करेंगे?हमने ज्ञापन सौंपा है। अग्निपथ योजना शुरू होने से देश भर के युवा परेशान हैं। ऐसा माना जाता है कि यह योजना चार साल बाद 75% सैनिकों को बेरोजगार कर सकती है। यह गंभीर चिंता का विषय है।

calender
22 June 2022, 11:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो