Agra-Lucknow Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के हुए भीषण हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की मौत हो गई. ये सभी पीजी स्टूडेंट थे और शादी समारोह से लौट रहे थे. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.
हादसा तिर्वा इलाके में सुबह करीब तीन बजे हुआ. दुर्घटना में कार सवार एक अन्य पीजी स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना पर पुलिस और यूनिवर्सिटी स्टाफ मौके पर पहुंचे. यह सभी डॉक्टर शादी समारोह से लौट रहे थे.
हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अंदर बैठे पांचों डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सभी डॉक्टर शादी से लौटते समय हादसे का शिकार हुए.
मृतक डॉक्टर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से पीजी की पढ़ाई कर रहे थे. सभी डॉक्टर्स युवा और होनहार थे. हादसे की खबर मिलते ही उनके परिवारों में कोहराम मच गया है. यूनिवर्सिटी के स्टाफ और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने बताया कि सुबह 4 बजे कंट्रोल रूम को हादसे की जानकारी मिली. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शवों को बाहर निकाला. हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर कुछ समय तक यातायात बाधित रहा.
यह हादसा एक बार फिर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की गंभीरता को उजागर करता है. एक्सप्रेसवे पर आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें और स्पीड लिमिट का पालन करें. First Updated : Wednesday, 27 November 2024