Agra: पर्यटकों को पहले कराना होगा कोविड टेस्ट, फिर कर सकेंगे ताज का दीदार

ताजनगरी आगरा में आने वाले सभी पर्यटकों की जांच सुनिश्चित की जाएगी। कोविड टेस्ट के बाद ही पर्यटक ताज का दीदार कर सकते है।

देश में कोरोना वायरस के फिर से नए मामले सामने आ रहे है। ऐसे में कोरोना ने टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। बता दें कि ताजनगरी आगरा में आने वाले सभी पर्यटकों की जांच सुनिश्चित की जाएगी। कोविड टेस्ट के बाद ही पर्यटक ताज का दीदार कर सकते है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि "इस समय एसएन मेडिकल और जिला अस्पताल के अलावा शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ बाहर चार जगह कोरोना की जांच कराई जा रही हैं। बाहर एयरपोर्ट, दो रेलवे स्टेशनों के अलावा अंतरराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) ट्रांसपोर्ट नग पर जांच की व्यवस्था है।"

मुख्य चिकित्साधिकारी ने की ये अपील

कोरोना के खतरे को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क पहने और कोरोना के नियमों का पालन करें। इसके साथ ही सैनिटाइजेशन का भी विशेष रूप से ध्यान रखें।

calender
22 December 2022, 11:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो