Agra: ढाई साल का मासूम घर के बाहर से लापता, घटना CCTV में कैद

आगरा के शाहगंज क्षेत्र में एक युवक ढाई साल के मासूम बच्चे को उसके घर के बाहर से उठा ले गया। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है लेकिन अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं चला हैं।

आगरा के शाहगंज क्षेत्र में एक युवक ढाई साल के मासूम बच्चे को उसके घर के बाहर से उठा ले गया। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है लेकिन अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं चला हैं।

जानकारी के मुताबिक, शाहगंज क्षेत्र के दौरेठा नंबर 2 निवासी जय प्रकाश का ढाई साल का बेटा मयंक मंगलवार शाम से ही लापता है। परिजनों का कहना है कि वह घर के बाहर खेल रहा था कि और अचानक गायब हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मासूम को लेकर कोई जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस पकड़े गए युवक से बच्चे को लेकर पुछताछ कर रही है।

पुलिस का कहना है कि युवक नशे की हालत में था और उसने बच्चे के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस और परिजन बच्चे की तलाश में जुट गए है। साथ ही इस मामले में आगे की तफ्तीश जारी हैं।

calender
23 November 2022, 05:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो