रांची में पहली बार एयर शो, आसमान में गरजेंगे वायुसेना के फाइटर जेट
झारखंड की राजधानी रांची में 19 और 20 अप्रैल को भारतीय वायु सेना का दो दिवसीय विश्व स्तरीय एयर शो आयोजित हो रहा है. यह शो वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम का पहला प्रदर्शन होगा, जिसमें कई रोमांचक हवाई करतब दिखाए जाएंगे. शो सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक चलेगा. इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को भारतीय वायु सेना के साहस और शौर्य से परिचित कराना है.

रांची में भारतीय वायु सेना का 19 और 20 अप्रैल को शानदार एयर शो होने वाला है. यह शो सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम द्वारा पहली बार किया जा रहा है. शो के दौरान वायु सेना के 9 “हॉक” फाइटर प्लेन आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे. इस कार्यक्रम का मकसद लोगों, खासकर युवाओं को वायु सेना की ताकत और शौर्य से परिचित कराना है.
एयर शो सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक होगा. यदि आप इस शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो सुबह 9:00 बजे तक ही अंदर जा सकते हैं. इसके बाद आने वाले लोग शो को बाहर से ही देख पाएंगे.
नो-फ्लाइंग जोन घोषित
शो की सुरक्षा को देखते हुए नामकुम के खोजा टोली आर्मी ग्राउंड के 200 मीटर क्षेत्र को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. यह पाबंदी 17 अप्रैल सुबह 6 बजे से लेकर 20 अप्रैल रात 11 बजे तक लागू रहेगी. इस दौरान ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून जैसी उड़ने वाली चीजों पर पूरी तरह रोक रहेगी. शो स्थल पर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
ट्रैफिक और नियम
शो के कारण बड़े वाहनों और बिना पास वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. साथ ही कोई भी खाने-पीने का सामान शो में लेकर जाने की इजाजत नहीं है, क्योंकि इससे पक्षी आकर्षित हो सकते हैं, जो एयर शो में खतरा बन सकते हैं.
इस एयर शो को लेकर रांची के लोगों में काफी उत्साह है, क्योंकि यह पहली बार इस तरह का बड़ा आयोजन हो रहा है. यह शो वायु सेना की बहादुरी और तकनीकी ताकत को देखने का बेहतरीन मौका है.


