'UP-झारखंड में होता होगा...' अजित पवार ने CM योगी पर कसा तंज

Maharastra Assembly Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस बीच सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में शामिल एनसीपी के मुखिया अजित पवार ने सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान का विरोध करते हुए कहा, 'मैं उसका समर्थन नहीं करता हूं. महाराष्ट्र में ये नहीं चलता है. ये यूपी या झारखंड या कहीं और चलता होगा, यहां नहीं चलता.' अजित पवार ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में कहा, 'सबका साथ सबका विकास.'

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Maharastra Assembly Election: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा के चुनाव को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है. इन दोनों अहम राज्यों के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तरफ पूरी तैयारियां चल रही हैं. मतदान की तारीख को लेकर अब महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इस सियासी उठापटक के बीच बयानबाजियों का दौर निरंतर जारी है. 

इसी क्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया था. उनके इस नारे को लेकर उनकी ही सहयोगी पार्टी NCP के नेता अजीत पवार ने असहमति जताई है. साथ ही उन्होंने अपने आप को उस बयान से अलग कर लिया है. 

क्या है पूरा मामला? 

पीएम मोदी की ओर से एक नारा दिया गया था कि 'एक रहेंगे सेफ रहेंगे'. इसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से कहा गया था कि 'बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे'. सीएम योगी ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने इस बयान को खूब दोहराया भी था. उनके इस बयान के विरोध में विपक्ष की ओर से खूब प्रतिक्रिया आई थी. वहीं अब एनडीए के ही घटक दल के नेता की ओर से भी इसके खिलाफ बयान आ गए हैं

अजित पवार कर रहे CM योगी के नारे का विरोध

पीएम मोदी ने जहां 'एक रहेंगे सेफ रहेंगे' का नारा दिया है, तो वहीं योगी आदित्यनाथ लगातार 'बंटेंगे तो कटेंगे' और 'एक रहेंगे तो नेक रहेंगे' का नारा दे रहे हैं. योगी आदित्यनाथ के नारे पर महायुति के ही साथी अजित पवार लगातार सवाल उठा रहे हैं. इससे पहले अजित पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र शिवाजी, आंबेडकर, शाहू जी महाराज की धरती है.

calender
10 November 2024, 11:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो