अजीत पवार ने बताया कि BJP को लोकसभा चुनाव में कम सीट क्यों मिली विधानसभा के लिए तैयार किया ये एजेंडा

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही है. सियासी दलों की तरफ से चुनाव को लेकर बैठकें की जा रही है. इस बीच राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार का बयान सामने आया है. इस दौरान अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों के लिए विकास कार्य किए गए हैं, सरकार राज्य की भलाई के लिए फैसले लेती है.

calender

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही है. सियासी दलों की तरफ से चुनाव को लेकर बैठकें की जा रही है. इस बीच राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार का बयान सामने आया है. इस दौरान अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों के लिए विकास कार्य किए गए हैं, सरकार राज्य की भलाई के लिए फैसले लेती है.

लोकसभा चुनाव में हमें महाराष्ट्र में ज्यादा सीटें नहीं मिलीं लेकिन अन्य राज्यों में हमें मिलीं." अधिक सीटें और हमारे पीएम नरेंद्र मोदी सत्ता में आए और विश्व स्तर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई, चुनाव के समय विपक्ष ने संविधान के नाम पर फर्जी बातें फैलाईं. 

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने आगे कहा कि "हमारी बजट योजनाएं न केवल चुनावों के लिए हैं, बल्कि उससे आगे भी जाएंगी. हम इन योजनाओं (सालाना तीन मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन, और किसानों को मुफ्त बिजली बिल) को बंद नहीं करेंगे." जनता को विपक्ष के फर्जी बयानों से सावधान रहना चाहिए.''

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि "मैं अपने नेताओं और प्रवक्ता (महायुति) से अनुरोध करना चाहता हूं कि एक-दूसरे के खिलाफ न बोलें, सभी का सम्मान करें और कोई भ्रम पैदा न करें. अगर आपको कोई समस्या है तो हम 'युति' में हैं.  एकनाथ शिंदे, अजित पवार और मेरे साथ. हमें युति में कुछ समझौता करना होगा. विपक्ष उनके बीच समझौता करने के लिए तैयार है, इसलिए हमें भी साथ चलना होगा. अगर आपको कोई चीज़ पसंद नहीं है तो उसे मुद्दा न बनाएं.''
  First Updated : Saturday, 06 July 2024