ईद पर अजमेर शरीफ का बड़ा बयान, मोदी सरकार के वक्फ संशोधन को बताया फायदेमंद

ईद के मौके पर जब देश के कई हिस्सों में वक्फ बोर्ड संशोधन को लेकर विरोध की आवाजें उठ रही थी, तब अजमेर शरीफ से मोदी सरकार को अप्रत्याशित समर्थन मिला. अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के उत्तराधिकारी सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने वक्फ संशोधन का समर्थन करते हुए इसके फायदे गिनाए और बताया कि इससे पारदर्शिता आएगी तथा वक्फ संपत्तियों की रक्षा होगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

ईद पर विरोध और समर्थन की तस्वीरेंईद के मौके पर जहां ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर कई मुसलमानों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की, वहीं अजमेर शरीफ से मोदी सरकार को समर्थन की 'ईदी' मिली. अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के उत्तराधिकारी और अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीन परिषद के अध्यक्ष सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने वक्फ बोर्ड में संशोधन का समर्थन करते हुए इसके फायदे गिनाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह कदम सोच-समझकर उठाया है और इससे पारदर्शिता बढ़ेगी.

वक्फ संशोधन पर चिश्ती का बड़ा बयान

ईद की नमाज के बाद पत्रकारों से बातचीत में सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा, "विरोध करना लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन वक्फ बोर्ड में संशोधन जरूरी था. इससे मस्जिद, खानकाह और कब्रिस्तान छिनने जैसी बात गलत है. संशोधन से वक्फ संपत्तियों की रक्षा होगी और अवैध कब्जे हटाए जाएंगे."

वक्फ संशोधन के फायदे

चिश्ती ने विस्तार से समझाया कि संशोधन के बाद वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. उन्होंने कहा, "जो लोग कह रहे हैं कि यह शरियत में हस्तक्षेप है, वे गुमराह कर रहे हैं. वक्फ एक अलग मामला है, जिसे 1954 में बनाए गए कानून के तहत संचालित किया जाता है. सरकार सिर्फ उसकी कार्यप्रणाली को प्रभावी बना रही है."

अजमेर शरीफ से आया मोदी सरकार के लिए समर्थन

सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा, "हम भारत जैसे गंगा-जमुनी तहजीब वाले देश में रहते हैं, जहां हर धर्म और संस्कृति को समान सम्मान मिलता है. नवरात्रि, चेती चंद और ईद एक साथ मनाए जा रहे हैं, यही हमारी ताकत है."

'सौगात ए मोदी' की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 लाख मुसलमानों को घर देने की पहल 'सौगात ए मोदी' की तारीफ करते हुए चिश्ती ने कहा कि यह देश के विकास की दिशा में बड़ा कदम है. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने जो सौगात दी है, उसके लिए उन्हें दुआएं मिलेंगी.

calender
31 March 2025, 01:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag