अयोध्या गैंगरेप: पुलिस की लापरवाही, पीड़िता को मिला अखिलेश यादव का साथ

अयोध्या में गैंगरेप पीड़िता ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की, न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता ने महिला दारोगा पर बुरा बर्ताव करने और आरोपी पक्ष द्वारा दबाव डालने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने पीड़िता को समर्थन दिया और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की है और तलाश जारी है.

calender

Ayodhya Gangrape Case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक दर्दनाक घटना के बाद, एक गैंगरेप पीड़िता ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की है और न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने अखिलेश यादव को घटना के बारे में विस्तार से बताया और न्याय दिलाने की फरियाद की. अखिलेश से मिलने के बाद उसने विस्तार से अपनी आपबीती सुनाते हुए प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाया और बताया की उसके साथ उनका बर्ताव कैसा था. 

पीड़िता ने बताया कि 16 से 25 अगस्त के बीच उसके साथ एक घटना हुई थी. उसके बाद जब वह प्रशासन के पास गई, तो महिला थाने की दारोगा ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया और गाली देकर भगा दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि महिला दारोगा ने उसकी शिकायत नहीं सुनी और उसे भगा दिया.

आरोपी पक्ष का दबाव, FIR वापस लेने की कोशिश

पीड़िता ने बताया कि आरोपी पक्ष ने उसके माता-पिता पर दबाव डाला और कहा कि अपनी लड़की को समझाकर रखो, नहीं तो इज्जत नहीं बचेगी. दरअसल आरोपी सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, इसलिए पुलिस उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने बताया कि एक नाबालिग दलित लड़की के साथ मिल्कीपुर में कथित तौर पर रेप किया गया. घटना बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की है और फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है.

अखिलेश यादव ने दिया न्याय दिलाने का आश्वासन

अखिलेश यादव ने पीड़िता की पूरी बात ध्यान से सुनी और उसको समर्थन दिया साथ ही न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि सपा पीड़िता के साथ है और न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी की तलाश की जा रही है. सपा कार्यालय से बाहर निकलने पर गैंगरेप पीड़िता ने मीडिया से बात की. पीड़िता ने कहा- मैंने अखिलेश यादव को सब कुछ बता दिया है. उन्होंने मुझे सहयोग करने का आश्वासन दिया है.  

First Updated : Wednesday, 18 September 2024