score Card

Aligarh: बेटी की शादी से पहले सास हुई दामाद संग फरार, साथ ले गई लाखों का सामान!

अलीगढ़ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां बेटी की शादी से पहले सास अपने दामाद के साथ फरार हो गई. शादी के लिए इकट्ठी की गई लाखों की नकदी और गहने लेकर दोनों गायब हो गए. अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है लेकिन परिवार इस वाकये से पूरी तरह चौंक चुका है. जानिए इस अजीबो-गरीब मामले के बारे में और किस तरह सास और दामाद का रिश्ता सभी को चौंका गया. पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Aligarh: अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र में एक अनोखी और सनसनीखेज घटना हुई. एक मां, जो अपनी बेटी की शादी के लिए सारी तैयारियां कर रही थी वही अपनी बेटी के होने वाले पति के साथ फरार हो गई. न केवल यह माजरा चौंकाने वाला था बल्कि सास और दामाद के इस कृत्य ने पूरी इलाके को हिला दिया.

यह है पूरा मामला

जितेंद्र कुमार, जो मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ में रहते हैं, अपनी बेटी शिवानी की शादी छर्रा क्षेत्र के राहुल के साथ तय कर रहे थे. शादी 16 अप्रैल को होनी थी और इसकी तैयारियां जोरों पर थीं. परिवार ने शादी के लिए सभी चीजों को इकट्ठा किया था, जिसमें लाखों रुपए की नकदी और कीमती गहनों का भी इंतजाम किया था. शादी की तिथि के पास आते ही एक और घटना घटी, जो किसी के भी विश्वास से बाहर थी.

सास और दामाद की फोन पर बातें और फिर फरारी

शादी से पहले ही दामाद राहुल और सास अपना देवी के बीच फोन पर कई लंबी-लंबी बातें होने लगीं. परिवार वालों ने कई बार इस पर आपत्ति जताई, लेकिन मां और दामाद की आपसी बातचीत जारी रही. यही नहीं, शादी की तैयारियों के बीच सास अपना देवी ने 6 तारीख को घर का लगभग 2.5 लाख रुपये कैश और करीब 5 लाख रुपये की ज्वैलरी लेकर चुपचाप अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई. यह घटना घरवालों के लिए किसी बड़े शॉक से कम नहीं थी.

परिवार में हड़कंप, पुलिस को दी गई तहरीर

जब परिवार को इस बारे में जानकारी मिली तो वह दंग रह गए. तुरंत ही उन्होंने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला. फोन पर दोनों ने कह दिया कि अब वे वापस नहीं आएंगे. सास और दामाद की इस हरकत से बेटी शिवानी भी गहरे सदमे में आ गई और वह उसी दिन से बीमार पड़ गई. परिवार वालों ने इस मामले की शिकायत मडराक थाना में दी और पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस की जांच जारी

मडराक थाना पुलिस अब सास और दामाद की तलाश में जुटी हुई है. दोनों के बारे में परिवार वालों ने जो जानकारी दी है, उसके आधार पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच तेज कर दी है. हालांकि इस कृत्य से लड़की के परिवार का हाल बेहाल हो गया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. इस घटना ने अलीगढ़ में एक तरह से हड़कंप मचा दिया है. सभी हैरान हैं कि एक मां अपनी बेटी के होने वाले पति के साथ ऐसा कदम उठा सकती है. इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि रिश्तों में विश्वास किस हद तक सुरक्षित होता है.

calender
09 April 2025, 03:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag