Aligarh News : चोरी की शक में मर्डर, बीच सड़क पर बेरहमी से पीटकर उतारा मौत की घाट

Aligarh News :उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लोगों ने एक शख़्स को चोर समझ कर बेरहमी से पीटा पीड़ित की पहचान फरीद के रूप में हुई जिसे मलखान सिंह जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और मुस्लिम समुदाय के सदस्यों और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अपराधियों के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Aligarh News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने एक शख़्स को चोर समझ लिया और उसके बाद बीच सड़क पर उसकी जमकर पिटाई की. बाद में युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

इस वीडियो में भीड़ को एक शख्स को घेरे हुए है और उसकी डंडे और लातों से पिटाई की जा रही है. गांधी पार्क इलाके में हुई इस घटना से आक्रोश फैल गया है और न्याय की मांग की जा रही है.

घटना का वीडियो वायरल

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, लोगों के एक ग्रुप ने चोरी के संदेह में फरीद को पकड़ लिया. स्थिति तेजी से बिगड़ गई और भीड़ हिंसा पर उतर आई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पीड़ित को लोग घेर कर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं जिनमें से कुछ लोग अपने हाथ में लाठी डंडे भी रखे हैं. फुटेज में आसपास खड़े लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से कुछ लोग हमले को देख रहे हैं.

घटना को लेकर एसपी सिटी मृगांक शेखर ने पुष्टि की कि अधिकारियों को मामूभांजा इलाके में एक व्यक्ति की पिटाई की रिपोर्ट मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि, जांच से पता चलता है कि हमलावरों को फरीद पर उनकी संपत्ति से चोरी करने का प्रयास करने का संदेह था.

गांधी पार्क थाना में मामला दर्ज

गांधी पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चार लोगों को पकड़ लिया गया है. अधिकारी बड़े पैमाने पर बचे अतिरिक्त संदिग्धों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की सक्रिय रूप से समीक्षा कर रहे हैं. एसपी शेखर ने आश्वासन दिया कि गहन जांच चल रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

calender
19 June 2024, 04:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो