'राज्य के सभी मंदिरों का किया जाएगा शुद्धिकरण', तिरुपति लड्डू विवाद के बीच बोले CM चंद्रबाबू नायडू

CM Chandrababu Naidu: तिरुपति लड्डू विवाद के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि तिरुपति के लड्डुओं में पशु चर्बी  के इस्तेमाल के आरोपों के बाद जल्द ही राज्य के सभी मंदिरों में शुद्धिकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

CM Chandrababu Naidu: तिरुपति लड्डू विवाद को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच घमासान मचा हुआ है.  इस बीच अब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि तिरुपति के लड्डुओं में 'पशु चर्बी'  के इस्तेमाल के आरोपों के बाद जल्द ही राज्य के सभी मंदिरों में शुद्धिकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेलुगु देशम पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए नायडू ने धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने धार्मिक नेताओं से सलाह-मशविरा करने के बाद आवश्यक कदम उठाने का भी वादा किया. 

क्या बोले CM चंद्रबाबू नायडू?

नायडू ने आगे कहा, 'तिरुपति लड्डू विवाद के जवाब में जीर स्वामी, कांची स्वामी और अन्य धार्मिक नेताओं के साथ परामर्श के बाद जल्द ही निर्णय लिया जाएगा और सरकार भविष्य की कार्रवाई तय करने के लिए मठाधीशों, संतों, पुजारियों और अन्य प्रमुख हिंदू धर्म विशेषज्ञों से परामर्श करेगी. इन परामर्शों के बाद, सरकार तिरुपति में प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के आधिकारिक संरक्षक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के बारे में अपना फैसला लेगी. 

नायडू की यह  घोषणा उनके और उनकी टीडीपी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद की गई है, जिसमें दावा किया गया था कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान, मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर को 'प्रसाद' के रूप में चढ़ाए जाने वाले तिरुमाला लड्डू की तैयारी में कथित तौर पर 'गोमांस, चर्बी और मछली के तेल' का इस्तेमाल किया गया था. 

'जगन रेड्डी की पार्टी पर बरसे नायडू' 

नायडू ने तिरुपति लड्डू विवाद को लेकर युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) की आलोचना की और पार्टी पर न केवल यह कृत्य करने का आरोप लगाया, बल्कि इसे ध्यान भटकाने वाली राजनीति भी करार दिया. नायडू ने सवाल किया कि 320 रुपये में एक किलो गाय का घी कैसे मिल सकता है?  उन्होंने प्रसिद्ध पवित्र स्थल तिरुमाला से संबंधित निर्णय लेते समय सावधानी बरतने की जरूरत पर भी बल दिया. 

नायडू ने लगाया ये आरोप 

इस बीच नायडू ने तिरुपति लड्डू की अद्वितीय महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कई लोगों द्वारा बेहतर प्रसाद (पवित्र भोजन) बनाने के प्रयासों के बावजूद, कोई भी सफल नहीं हो सका. पीटीआई के अनुसार नायडू ने कहा, 'अयोध्या में भी उन्होंने तिरुमाला लड्डू बनाने की कोशिश की और यहां से श्रमिक भी लाए गए, लेकिन यह संभव नहीं हो सका.  यह बात मुझे वहां (अयोध्या) के लोगों ने बताई.' उन्होंने बताया कि तिरुपति लड्डू का इतिहास सदियों पुराना है. 

'मंदिरों को अपवित्र करने की कई घटनाएं हुई'

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार मंदिरों की पवित्रता को प्राथमिकता देगी और श्रद्धालुओं की भावनाओं की रक्षा करेगी. उन्होंने कहा, 'हर धर्म में कुछ रीति-रिवाज और परंपराएं होती हैं और सरकार को उनकी रक्षा करनी चाहिए.'  साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान मंदिरों को अपवित्र करने की कई कथित घटनाएं हुई थीं. 

calender
22 September 2024, 05:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो