शामली: महिला किसान ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा- पट्टा करने के नाम पर 5 लाख की मांग
शामली के खनन अधिकारी पर एक महिला किसान ने भ्रष्टाचार के आरोप में महिला किसान ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है महिला ने खनन अधिकारी पर ₹800000 की गाड़ी निकालने दोबारा 5 लाख और 700 रुपए प्रति गाड़ी दिए जाने की दबाव दे रहा है
शामली के खनन अधिकारी पर एक महिला किसान ने भ्रष्टाचार के आरोप में महिला किसान ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है महिला ने खनन अधिकारी पर ₹800000 की गाड़ी निकालने दोबारा 5 लाख और 700 रुपए प्रति गाड़ी दिए जाने की दबाव दे रहा है पीड़िता को जिलाधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया है।
दरअसल आपको बता दें कि यह मामला जनपद शामली का है यहां पर खनन अधिकारी वशिष्ट यादव पर एक महिला किसान ने गंभीर आरोप लगाए हैं महिला किसान कमलेश का आरोप है खनन अधिकारी लगातार उनसे रुपयों की मांग कर रहा है जबकि पट्टा करने के नाम पर उससे ₹800000 नगद और ₹400 प्रति गाड़ी पूर्व में ले चुका है अब खनन अधिकारी वशिष्ट यादव दोबारा ₹500000 नगद और ₹700 प्रति गाड़ी दिए जाने की मांग कर रहा है।
यह आरोप लगाते हुए पीड़िता किसान कमलेश ने जिलाधिकारी शामली को एक ज्ञापन सौंपा होता है जिस पर जिलाधिकारी ने 2 दिन में कार्यवाही का आश्वासन दिया है और दोबारा पीड़िता किसान को अपने पास बुलाने के लिए कहा है इससे पूर्व भी खनन अधिकारी वशिष्ट यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं लेकिन अब तक शासन की ओर से भ्रष्ट खनन अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई अब महिला किसान के इस आरोप से एक बार फिर सामने का खनन विभाग चर्चा का केंद्र बना है।
वहीं डीएम जसजीत कौर का कहना है कि एक महिला हमारे पास शिकायत लेकर आई थी जिसका 2 महीने का पट्टा है खनन का कि मुझ से पैसे की मांग की जा रही है तो हमने उसे कहा है कि वह अपना कुछ भी एविडेंस जो कागज या कोई भी चीज हो वह लेकर आए और अगर खनन अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर आवश्यक कार्यवाही होगी।