अंबाला: DLSA ने मनाया अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस
अम्बाला में महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी मुलाना के लॉ स्टूडेट्स के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
संबाददाता- राजीव मेहता (अंबाला, हरियाणा)
हरियाणा। डिस्ट्रिक लीगल सर्विस अथॉरिटी अम्बाला में आज अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया गया। इस मौके पर एडीआर सेंटर, अम्बाला में महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी मुलाना के लॉ स्टूडेट्स के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे 32 लॉ स्टूडेंट्स ने भाग लिया, इसके दौरान डॉ सुखदा प्रीतम सी•जे•एम एवं सचिव, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी, अम्बाला ने विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की बधाई देते हुए, जिला एडीआर सेंटर की कार्यशैली से अवगत करवाया।
इसी मौके पर पर डॉ. सुखदा प्रीतम सीजेएम ने कैंपेन एजिंग विद डिगनिटी के अंतर्गत सिगनेचर कैम्पेन का शुभारम्भ कर नागरिको का सम्मान व हितो की रक्षा हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इसी मौके पर सभी लॉ स्टूडेंटस डी•एल•एस•ए• की टीम ने सिगनेचर कैम्पेन में भाग लिया एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने व उनके हितों की रक्षा हेतु तत्पर रहने की शपथ ली।
लॉ स्टूडेंटस ने कविता, गीत भाषण के जरिए अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस में भाग लिया। इसके अलावा डॉ. सुखदा प्रीतम, सीजेएम एवं सचिव डी•एल•एस•ए• (डिस्ट्रिक लीगल सर्विस अथॉरिटी), अम्बाला ने सभी लॉ स्टूडेंट्स से बातचीत की और नालसा की विडियो के जरिए समाज के हित मे सहयोगी बनने की बात रखी। सुश्री बिंदू जैन, पैनल अधिवक्ता ने लॉ स्टूडेंटस को अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के महत्व की जानकारी दी और मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जागरूक किया।