अंबाला: अनिल विज से प्रभावित होकर कई गांवों के सरपंच एवं अन्य लोगों ने थामा भाजपा का दामन

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर मंगलवार को उनके अम्बाला स्थित आवास पर नूंह जिला से आए कई गांवों के सरपंचों एवं अन्य लोगों ने भाजपा का दामन थामा और उनका आर्शीवाद लिया

संबाददाता- राजीव मेहता (अंबाला, हरियाणा)

हरियाणा। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर मंगलवार को उनके अम्बाला स्थित आवास पर नूंह जिला से आए कई गांवों के सरपंचों एवं अन्य लोगों ने भाजपा का दामन थामा और उनका आर्शीवाद लिया। मंत्री विज ने सभी का भारतीय जनता पार्टी के पटके (गमछा गले में) पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया और उनके समाज हित में बेहतर कार्य करने का आह्वान किया।

नूंह से भाजपा के युवा प्रधान चौधरी तौफीक हिंगनपुर के नेतृत्व में सभी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर चौ. तौफीक हिंगनपुर ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर नए चुने गए सरपंचों ने उनका आर्शीवाद लेकर पार्टी ज्वाइन की है।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज की जो नीतियां है, उससे जनता काफी प्रभावित है और वह सदैव लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को हल करने के पूरे प्रयास करते हैं। इसी को देखते हुए नूंह जिला से लोग गृह मंत्री अनिल विज के साथ जुड़ना चाहते हैं। चौ. तौफीक ने बताया कि गृह मंत्री के साथ विकास एवं अन्य कार्यों पर चर्चा हुई और मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

गौरतलब है कि पूर्व में भी गृह मंत्री के आवास पर नूंह जिला से दर्जनों लोगों ने भाजपा का दामन थामा था। भाजपा नेता तौफीक हिंगनपुर ने बताया कि जिला नूंह के गांव हिंगनपुर से सरपंच शब्बीर, ख्वाजिली कलां से अस्लम, रहपुरा गांव से सरपंच असगर, गांव लाहाबास से सरपंच रज्जू, गांव फलंदी से सरपंच असगर, औथा गांव से सरपंच अरसद और गुरातला गांव से सरपंच अली ने समर्थकों सहित भाजपा का दामन थामा है।

इसके अलावा पूर्व सरपंच महबूब, हाजी कमरुद्दीन, ईलियास एवं अन्य भी भाजपा में शामिल हुए हैं। कारगिल युद्ध के उपरांत अक्टूबर 2000 में आतंकियों से लोहा लेते हुए, शहीद हुए नूंह जिला के गांव हिंगनपुर निवासी शहीद नसरुद्दीन के बेटे इरशाद अली ने भी मंगलवार को भाजपा का दामन थामा।

शहीद के बेटे का गृह मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर सम्मानपूर्वक स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी का पटका पहनाया। इरशाद अली ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा का दामन थामा है।

calender
08 November 2022, 05:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो