अंबाला: पंचायती चुनावों के मद्देनजर हरियाणा में आचार संहिता लागू, लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के निर्देश जारी
पंचायती चुनावों के मद्देनजर हरियाणा में आचार संहिता लागू कर दी गई है। अंबाला में भी इसको लेकर जिला पुलिस सख्त नजर आ रही है
संबाददाता- राजीव मेहता (अंबाला, हरियाणा)
हरियाणा। पंचायती चुनावों के मद्देनजर हरियाणा में आचार संहिता लागू कर दी गई है। अंबाला में भी इसको लेकर जिला पुलिस सख्त नजर आ रही है। अंबाला एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को जल्द से जल्द अपने लाइसेंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाना में जमा करवाने के निर्देश जारी किये है।
इसके अलावा उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी इन निर्देशों की पालना नहीं करता तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। हरियाणा में पंचायती चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से आचार संहिता लागू की गई है और सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को अपने लाइसेंसी हथियार बिना किसी देरी के नजदीकी थानों में जमा करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जिसके बारे में जानकारी देते हुए अंबाला एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अंबाला में होने वाले पंचायती चुनावों को लेकर पुलिस द्वारा पुख्ता इंतज़ाम कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शस्त्र लाइसेंस धारक अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी पुलिस थाना में जमा कराएं।
उनके यह हथियार 15 नवम्बर तक सम्बन्धित पुलिस थानों में जमा रहेेंगे, उसके बाद सम्बन्धित अपने हथियारों को जहां पर उन्होंने अपने शस्त्र जमा करवाए थे, वहां से ले सकते हैं। जारी आदेशों के तहत सरकारी एवं निजी बैंक, पेट्रोल पम्प वालों को इस आदेशों से मुक्त रखा गया है।
अंबाला एसपी ने कहा कि शस्त्र जमा न कराने की सूरत में उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं सदर थाना एसएचओ ने बताया कि सदर थाना में अब तक करीब सवा सौ लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके है।