नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में अंबाला पुलिस

नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही अंबाला पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है

नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही अंबाला पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जहां अंबाला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 3 लाख की हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को कड़ी मशक्कत के बाद काबू करने में सफलता हासिल की है। तो वहीं पकड़े गए आरोपी (नशा तस्कर) को आज पुलिस कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड में लेगी।

अंबाला में नशा तस्करों पर नकेल कसने में जुटी अंबाला पुलिस आए दिन बड़ी कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है। नशा तस्करों पर एक बार फिर से अंबाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है, गुप्त सूचना के आधार पर अंबाला पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिससे लगभग 3 लाख की हेरोइन बरामद हुई है।

जानकारी देते हुए अंबाला सिटी एसएचओ ने जानकारी दी कि अंबाला शहर के दो खम्बा चौंक के नजदीक से बड़ी मशक्कत के बाद नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी गुप्त सूचना उन्हें मिली थी। उन्होंने जानकारी दी कि पकड़े गए नशा तस्कर से 23 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रूपये है। फिलहाल आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड लिया जायेगा, उन्होंने बताया कि नशा तस्कर से पूछताछ की जाएगी कि वो ये नशा कहां से लेकर आया था और इसने किसको सप्लाई करना था।

calender
07 September 2022, 02:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो