दिल्ली में अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना: दलित छात्रों के लिए केजरीवाल ने उठाया कदम

Arvind Kejriwal News: दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर एक स्कॉलरशिप योजना की घोषणा की. इस योजना का उद्देश्य दलित छात्रों की मदद करना है और यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए विवादित बयान के बाद आई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Arvind Kejriwal News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इस पहल के तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर एक स्कॉलरशिप योजना की घोषणा की गई है. यह योजना दलित छात्रों की मदद के लिए बनाई गई है, जिससे उन्हें शिक्षा और यात्रा खर्च में सहायता मिलेगी. अमित शाह के हालिया विवादित बयान के बाद इस स्कॉलरशिप योजना का ऐलान किया गया है, जो दिल्ली सरकार की दलित छात्रों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

केजरीवाल ने कहा, "हम चाहते हैं कि दलित समाज का कोई भी बच्चा पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न रहे. इसलिए हम डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना की घोषणा करते हैं. अगर कोई दलित बच्चा दुनिया की किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला लेता है, तो उसकी पढ़ाई और यात्रा का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी."

केजरीवाल ने यह भी बताया कि डॉ. अंबेडकर को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) में अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी थी क्योंकि उनके पास पैसे की कमी थी. लेकिन उन्होंने पैसे का इंतजाम किया और फिर से अपनी पढ़ाई पूरी की.

अमित शाह पर निशाना

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर आरोप लगाया कि उन्होंने डॉ. अंबेडकर का मजाक उड़ाया और उनके बयान से अंबेडकर के करोड़ों अनुयायी आहत हुए हैं. उन्होंने कहा, "आजादी के बाद किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि संसद में बाबा साहब अंबेडकर का मजाक उड़ाया जाएगा. अमित शाह के बयान का जवाब देने के लिए मैं डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप की घोषणा कर रहा हूं." इस योजना में सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को भी शामिल किया जाएगा.

अंबेडकर विवाद क्या है?

17 दिसंबर को अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था कि कांग्रेस के लिए अंबेडकर का नाम लेना एक "फैशन" बन गया है. उन्होंने कहा, "अब यह फैशन बन गया है - अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. अगर भगवान का नाम भी इतने बार लिया होता, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता."

इस बयान के बाद कांग्रेस ने अमित शाह पर हमला बोला और उनके इस्तीफे की मांग की. भाजपा ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि उसने अमित शाह के बयान को गलत तरीके से पेश किया और अंबेडकर के प्रति अपनी नफरत दिखाई. अमित शाह ने बाद में कहा कि उनका बयान गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया और कांग्रेस पर अंबेडकर के प्रति विरोधी रुख अपनाने का आरोप लगाया.

calender
21 December 2024, 03:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो