अमेठी: जिला मजिस्ट्रेट ने 2 से अधिक शस्त्र रखने वाले पूर्व मंत्री सहित 23 के शस्त्र लाइसेंस को किया निरस्त
त्तर प्रदेश के अमेठी में सरकार द्वारा ऐसे शस्त्र लाइसेंसी जिनके पास 3 शस्त्र लाइसेंस हैं, 1 शस्त्र लाइसेंस जमा/सरेंडर कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने 2 से
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में सरकार द्वारा ऐसे शस्त्र लाइसेंसी जिनके पास 3 शस्त्र लाइसेंस हैं, 1 शस्त्र लाइसेंस जमा/सरेंडर कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने 2 से अधिक शस्त्र लाइसेंस रखने वाले जनपद के 23 लाइसेंसियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनपद में 2 से अधिक शस्त्र लाइसेंस रखने वालों के लाइसेंस निरस्त कर दिया है।
इनके निरस्त हुए लाइसेंस
अरुण कुमार सिंह पुत्र जगदंबा सिंह निवासी ग्राम कंसापुर थाना संग्रामपुर, डॉक्टर संजय सिंह पुत्र राजा रणंजय सिंह निवासी जंगल रामनगर थाना अमेठी, श्यामा देवी पत्नी गया प्रसाद निवासी जंगल रामनगर थाना अमेठी, उदय शंकर पुत्र राम किशोर सिंह निवासी जंगल रामनगर थाना अमेठी, मिथिलेश कुमारी पुत्री नरसिंह बहादुर निवासी जंगल रामनगर थाना अमेठी, सुरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र विक्रमादित्य सिंह निवासी रायपुर फुलवारी थाना अमेठी, पवन कुमार सिंह पुत्र श्री नरसिंह बहादुर निवासी महमूदपुर थाना अमेठी, नरेंद्र कुमार मिश्र पुत्र स्वर्गीय बलभद्र प्रसाद मिश्र निवासी निकट इलाहाबाद बैंक थाना अमेठी, विकास सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी कस्बा तिलोई थाना मोहनगंज, इस्माइल पुत्र मोहम्मद रजा निवासी पुरे टुन्नी मजरे नवावां थाना मोहनगंज, राजेश सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी कस्बा तिलोई थाना मोहनगंज,
शकील अहमद पुत्र हुसैन निवासी सातन पुरवा थाना शिवरतनगंज, सुरेंद्र बहादुर सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह निवासी पुरे सर्वजीत बाजार मजरे सिंहपुर थाना शिवरतनगंज, सिराज अहमद पुत्र मो. रफीक निवासी नया पुरवा बाहरपुर थाना बाजार शुकुल, हारून खां पुत्र नौशाद खां निवासी मरदानपुर थाना बाजार शुकुल, सगीर अहमद पुत्र मोहम्मद जहीर खान निवासी पूरे मल्लाह बनभरिया कठौरा थाना कमरौली, शमीम अहमद पुत्र मोबीन अहमद निवासी नियावां थाना कमरौली, अमरावती पत्नी पवन कुमार सिंह निवासी महमूदपुर थाना अमेठी, यज्ञ नारायण उपाध्याय पुत्र भुलईराम निवासी ग्राम हिम्मतगढ़ थाना अमेठी, घनश्याम चौरसिया पुत्र केदार नाथ चौरसिया निवासी ताला थाना अमेठी, चंद्रमा देवी पत्नी राजेश कुमार अग्रहरी निवासी वार्ड नंबर 7 रायपुर फुलवारी थाना अमेठी, राजेश कुमार अग्रहरी पुत्र राघव राम अग्रहरी निवासी रायपुर फुलवारी थाना अमेठी, इंद्रमणि सिंह पुत्र चिंतामणि सिंह निवासी करपिया थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।