Amritsar: ASI को केस दर्ज करने के लिए शराब की मांग करना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होते ही केस दर्ज

अमृतसर के घरिंडा थाने में तैनात वायरलेस ऑपरेटर ASI धनवंत सिंह को एक परिवार से शराब की बोतल के पैसे मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया। इससे पहले बछिविंड चौकी प्रभारी भगवान सिंह को नशे के आरोप में एक परिवार के खिलाफ केस दर्ज करने की धमकी देकर रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

अमृतसर के घरिंडा थाने में तैनात वायरलेस ऑपरेटर ASI धनवंत सिंह को एक परिवार से शराब की बोतल के पैसे मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया। इससे पहले बछिविंड चौकी प्रभारी भगवान सिंह को नशे के आरोप में एक परिवार के खिलाफ केस दर्ज करने की धमकी देकर रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

दोनों मामलों का वीडियो वायरल होने के बाद से कार्रवाई की गई। बता दे कि इस मामले की जांच DSP प्रवेश चोपड़ा कर रहे हैं। उक्त दोनों मामलों के आरोपियों को DSP ने गुरुवार को अदालत में पेश किया।

डीएसपी प्रवेश चोपड़ा ने बताया कि वह खासा चौक पर किसी सरकारी कार्य के सिलसिले में मौजूद थे, इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि घरिंडा थाने में तैनात वायरलैस आपरेटर धनवंत सिंह एक परिवार से शराब की बोतल के एवज में पैसे की मांग कर रहा है।

और जब उनको उक्त वायरलेस ऑपरेटर का पैसे मांगने का एक वीडियो भी वायरल है तो उन्होंने तुरंत आरोपी ASI के खिलाफ 7 पीसी एक्ट (संशोधित एक्ट) 2018 के तहत पर्चा दर्ज कराया।

DSP प्रवेश चोप को अपनी ही पुलिस चौकी बच्चीविंड के प्रभारी ASI भगवान सिंह पर आरोपी था कि एक परिवार से नशे का केस दर्ज करने की धमकी देकर 35 हजार रुपये की मांग की। और इसी से जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद केस दर्ज किया।

calender
16 December 2022, 04:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो