अमृतसर: हिंदू नेता सुधीर सूरी के शव का हुआ CT Scan, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू
शिवसेना नेता सुधीर सूरी का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मृतक देह को सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर लाया गया है। यहां पर उनका सिटी स्कैन किया गया। सिटी स्कैन के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
अमृतसर, पंजाब। शिवसेना नेता सुधीर सूरी का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मृतक देह को सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर लाया गया है। यहां पर उनका सिटी स्कैन किया गया। सिटी स्कैन के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जानकारी के अनुसार सिटी स्कैन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। सिटी स्कैन में पाया गया कि सुधीर सूरी को 4 गोलियां लगी थीं। 2 गोलियां छाती के पास लगी हैं जबकि एक गोली पेट के पास तथा एक गोली कंधे को लगकर निकल गई है। अब शव का पोस्टमार्टम करने के लिए पोस्टमार्टम हाउस में ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सरकारी मेडिकल कॉलेज में तीन डॉक्टरों के आधारित बोर्ड द्वारा सुधीर सूरी का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस टीम में डॉक्टर जितेंद्र पाल, डॉक्टर करमजीत, डॉक्टर सनी बसरा को तैनात किया गया है।