अमृतसर: बॉर्डर के नज़दीक फैंसिंग के ऊपर से हेरोइन फेंकी, BSF ने की फायरिंग तो भाग खड़े हुए तस्कर

पाकितान अपने बुरे इरादों के चलते अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आता। ऐसा ही मामला पंजाब के फ़िरोज़पुर क्षेत्र से सामने आया है जहाँ BSF के जवानों ने सरहद से पूरे 25 किलो हीरोइन जप्त की।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पाकिस्तान अपनी नीच हरकतों से बाज़ नहीं आता। ऐसा ही मामला पंजाब के फ़िरोज़पुर क्षेत्र से सामने आया है जहाँ BSF के जवानों ने सीमा पार से फेंकी गयी 25 किलो हीरोइन जप्त की।

दरअसल , यह मामला बुधवार को पंजाब के फ़िरोज़पुर का है,जहाँ BSF के जवानों ने सरहद से 25 किलो हिरोइन बरामद की। हुआ यूँ कि पाकिस्तान के तस्कर प्लास्टिक की पाइप से फैंसिंग पार हेरोइन के पैकेट फेंके जा रहे थे। इस बात की सूचना मिलते ही BSF के जवान हरकत में आए, और उन सभी पर 25 गोलियां दागी , गोलियों की बरसात होने पर सभी तस्कर डर कर फरार हो गए। यह पूरा मामला ममदोट सेक्टर केएम BSF की चौकी का है।

इससे कुछ दिन पहले भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। जहाँ पाकिस्तानी ड्रोन के जरिये पंजाब के एक गांव दाओके में हेरोइन के पैकेट फेंके गये थे जिसमें BSF के जवानों ने ड्रोन पर फायर कर उसे रोकने का प्रयास किया था, लेकिन वह वापस पाकिस्तान पहुंचने में सफल रहा। यह घटना दरअसल ,14 दिसंबर देर रात 9:30 बजे की थी।

पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज को सुनकर इस बात की खबर तत्काल मौके पर पहुंचे BSF अधिकारी ने, वहां की लोकल पुलिस को सुचना भेजी। जिसके बाद पुलिस बल और एजेंसियों के अधिकारियों समेत गांव दाओके पहुंच कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था, और एक पीले रंग टेप में लिपटे हुए एक लिफाफे को कब्जे में लिया। जिसके अंदर 4 किलो 490 ग्राम हीरोइन मौजूद थी।

जप्त किये हीरोइन और हथियार

BSF ने दिसंबर में तलाशी अभियान के वक्त भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की । सर्च अभियान काफी देर रात तक चलता रहा। जिसके बाद काउंटर इंटेलिजेंस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद अमृतसर के निवासी जितेंद्र को 8 किलो और 400 ग्राम की हीरोइन के साथ अपनी हिरासत में लिया।

calender
21 December 2022, 03:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो