Amritsar: नशे ने ली युवक की जान, मरने के बाद सड़क पर शव को छोड़के भागे साथी

पंजाब के अमृतसर में नशे से अपनी जान गंवाने वाले लोगों की गिनती बढ़ती जा रही है। बीती रात एक और युवक नशे की भेंट चढ़ गया। इतना ही नहीं, मरने वाले युवक के नशे के साथी भी उसका शव सड़क किनारे छोड़ भाग गए।

पंजाब के अमृतसर में नशे से अपनी जान गंवाने वाले लोगों की गिनती बढ़ती जा रही है। बीती रात एक और युवक नशे की भेंट चढ़ गया। इतना ही नहीं, मरने वाले युवक के नशे के साथी भी उसका शव सड़क किनारे छोड़ भाग गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक को नशा देने वाले अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान अमनदीप सिंह के रूप में हुई है। उसका शव लखूवाल-सठियाला रोड पर सड़क किनारे कपड़े में लिपटा मिला। पुलिस का कहना है कि अमनदीप नशे का आदी था। नशे की पूर्ति के लिए वह अपने दोस्तों के साथ निकल जाता था।

फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए निजी अस्पताल में भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

calender
04 November 2022, 11:32 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो