अमृतसर: सुधीर सूरी हत्याकांड, अंतिम संस्कार न करने पर अड़ा परिवार, CBI जांच और अमृतपाल पर भी FIR की मांग

अमृतसर में हिन्दू नेता की गत दिवस गोलियां मारकर हत्या कर दी गई, जिनके शव का आज पोस्टमार्टम हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सुधीर सूरी के परिवारिक मेंबर अंतिम संस्कार न करने पर अड़ गए हैं

calender

पंजाब। अमृतसर में हिन्दू नेता की गत दिवस गोलियां मारकर हत्या कर दी गई, जिनके शव का आज पोस्टमार्टम हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सुधीर सूरी के परिवारिक मेंबर अंतिम संस्कार न करने पर अड़ गए हैं। सुधीर सूरी के भाई ने सी.बी.आई. मांग की जांच की है, उनके परिवार दीप सिद्धू के बनाए संगठन 'वारिस पंजाब के' मुखी अमृतपाल सिंह का नाम केस में शामिल करने की मांग उठाई।

उनके बेटे ने पंजाब में शान्ति का मौहल बनाएं रखने की अपील की है। परिवार वालों द्वारा और भी मांगे की गई है, उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और परिवारों को सुरक्षा मिलनी चाहिए। सुधीर सूरी के शव का पोस्टमार्टम हो गया है। उनके कुल 4 गोलियां लगी थी, जिनमें 3 गोलियां उनके शरीर में लगी थी और एक कंधे से आर-पार हो गई।

बता दें सुधीर सूरी के बेटे पारस ने आज ही यह ऐलान किया था कि उनके पिता का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा, जब तक उनको शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता। आपको यह भी बता कि सुधीर सूरी की हत्या को लेकर एक तरफ हिन्दू संगठनों ने पंजाब बंद का आह्वान किया है तो दूसरी तरफ उनके बेटे पारस की मांग पर तमाम हिन्दू संगठन एकजुट हो गए हैं।

हत्या का आरोपी 7 दिन के रिमांड पर -

वहीं सूरी के कत्ल के आरोपी संदीप उर्फ सैंडी को शुक्रवार दोपहर अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आरोपी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने इस दौरान आरोपी के अभी तक के बयानों, उसकी गाड़ी से मिली फोटोस्टेट आदि के आधार पर रिमांड की मांग की थी। First Updated : Saturday, 05 November 2022