अमरोहा: स्कूल वैन को बदमाशों ने बनाया निशाना, की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. शुक्रवार सुबह चार अज्ञात बदमाशों ने एक स्कूल वैन पर फायरिंग की और उस पर पथराव भी किया. वैन में कक्षा 4 तक के बच्चे सवार थे. फायरिंग होते ही वैन के ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी भगाई और बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच गई.

calender

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. शुक्रवार सुबह चार अज्ञात बदमाशों ने एक स्कूल वैन पर फायरिंग की और उस पर पथराव भी किया. वैन में कक्षा 4 तक के बच्चे सवार थे. फायरिंग होते ही वैन के ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी भगाई और बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच गई.

यह घटना गजरौला थाना क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की वैन बच्चों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान चार बदमाशों ने वैन को निशाना बनाकर दो राउंड फायरिंग की. गोलियों की आवाज सुनकर बच्चे डर गए और रोने लगे. 

बदमाशों ने वैन पर पथराव भी किया

बदमाशों ने वैन पर पथराव भी किया. ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी तेज कर दी और बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाया. स्कूल में बच्चों को रोते-बिलखते देखकर हड़कंप मच गया. प्रिंसिपल और टीचरों ने जब ड्राइवर से घटना की जानकारी ली, तो उसने सब कुछ बता दिया. इसके बाद प्रिंसिपल ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और ड्राइवर से पूरी जानकारी ली. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी वहां पहुंचे. अधिकारियों ने जल्दी से जल्दी बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए. पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि उन्होंने वैन पर फायरिंग क्यों की. First Updated : Friday, 25 October 2024