मस्जिद के पास शोभायात्रा पर हमला, महिलाओं के घायल होने का दावा, NH-2 पर लगा जाम

पुलिस ने बताया कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की गई है. एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. जांच प्रक्रिया भी जारी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र स्थित झुरझुरी गांव में रविवार को धार्मिक शोभायात्रा के दौरान हुई पत्थरबाजी और आगजनी की घटना ने इलाके का माहौल तनावपूर्ण बना दिया. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया. फिलहाल क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

बरही के एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल ने जानकारी दी कि यह घटना रात करीब 8 बजे उस समय हुई जब श्रीश्री 108 श्री शतचंडी महाराज सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शोभायात्रा झुरझुरी गांव से गुजर रही थी. मस्जिद के पास दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया. भीड़ ने उग्र रूप लेते हुए दो घरों में रखे पुआल के ढेर में आग लगा दी.

NH-2 (दिल्ली-कोलकाता हाईवे) पर यातायात जाम

इस घटना के बाद शोभायात्रा में शामिल लोगों ने आक्रोश में आकर जीटी रोड (एनएच-2) के एक हिस्से को जाम कर दिया. इसका असर दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर देखने को मिला, जहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया. हालांकि, बाद में पुलिस की मौजूदगी में धीरे-धीरे यातायात शुरू किया गया.

महिलाओं के घायल होने का दावा, जांच जारी

धार्मिक रैली आयोजित करने वाले समूह ने दावा किया है कि पथराव में कई महिलाएं घायल हुई हैं. हालांकि, प्रशासन की ओर से अब तक किसी गंभीर घायल या मौत की पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि स्थिति को भांपते हुए इलाके में फोर्स बढ़ा दी गई है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.

पुलिस और प्रशासन मौके पर डटे

घटना की सूचना मिलते ही हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि यज्ञ के दौरान निकाली जा रही शोभायात्रा के रास्ते में अचानक विवाद हुआ और उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. कुछ लोगों ने मौके का फायदा उठाकर आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया है और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

calender
14 April 2025, 07:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag