मुंबई में अनियंत्रित बस ने ऑटो को घसीटा, घटना CCTV फुटेज में हुई कैद
मुंबई में एक भीषण सड़क हादसा होते-होते बच गया. सामने आई सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सड़क पर दायीं तरफ एक पीली रंग की ऑटो खड़ी है, और अचानक एक अनियंत्रित बस अन्य ऑटो को घसीटते हुए लेकर आती है. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई
मुंबई। मुंबई में एक भीषण सड़क हादसा होते-होते बच गया. सामने आई सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सड़क पर दायीं तरफ एक पीली रंग की ऑटो खड़ी है, और अचानक एक अनियंत्रित बस अन्य ऑटो को घसीटते हुए लेकर आती है. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई. लेकिन बस की चपेट में आने वाले चार लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हादसा संतोष नगर से कुर्ला जा रही बस के ब्रेक फेल होने से हुआ. हालांकि डिंडोशी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
#WATCH | Mumbai: Four people were injured after a bus hit them. The accident took place due to brake failure of the bus which was going from Santosh Nagar to Kurla. Dindoshi police has registered a case and started further investigation.
— ANI (@ANI) August 9, 2022
(CCTV Visuals) pic.twitter.com/OKMMUpqPrO
यह कोई पहली बार नहीं है जब अनियंत्रित बस के चलते हादसा हुआ हो। बीते दिनों एक भीषण सड़क हादसा पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में भी हुआ था. प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर एक ऑटो को टक्कर मार दी थी जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे. एसडीपीओ रामपुरहाट, धीमान मित्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना मल्लारपुर थाना क्षेत्र में हुई. सभी लोग काम से लौट रहे थे. तभी एक अनियंत्रित बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
पीएम मोदी ने भी पश्चिम बंगाल की घटना पर दुख व्यक्त किया था. पीएमओ की ओर से मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने की भी घोषणा की गई थी. उक्त मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ट्वीट कर लिखा था कि, "यह जानकर गहरा दुख हुआ कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।"
Anguished by the loss of lives due to a tragic accident in Birbhum district of West Bengal. Prayers with the injured.
— PMO India (@PMOIndia) August 9, 2022
Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased and the injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi