शादी की खुशियां मातम में बदली... बारात के दौरान बेकाबू कार ने मचाया कहर, दर्जनभर लोग घायल
राजस्थान के अलवर जिले के जाडला गांव में शादी समारोह के दौरान एक शराबी बाराती ने बेकाबू कार चला दी, जिससे करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए. दूल्हे की कार चालू हालत में छोड़ दी गई थी, जिसे नशे में धुत व्यक्ति ने स्टार्ट कर भीड़ में घुसा दी. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है, आरोपी चालक फरार है.

राजस्थान के अलवर जिले में एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया, जब खुशी-खुशी चल रही बारात के बीच एक बेकाबू कार भीड़ में जा घुसी. हादसे में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये दर्दनाक घटना बहटू कला थाना क्षेत्र के जाडला गांव में घटी, जब हिसार से आई बारात दुल्हन के घर के पास पहुंचने वाली थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लापरवाही और शराब के नशे ने एक सुखद समारोह हादसे में तब्दील कर दिया. दूल्हे की कार, जो डीजे के पीछे चल रही थी, उसे नाचने के चक्कर में ड्राइवर ने चालू हालत में छोड़ दिया. इसी बीच एक शराबी मेहमान ने कार स्टार्ट कर दी और नियंत्रण खो बैठा.
बेकाबू कार ने भीड़ में घुसकर मचाई तबाही
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर ने कार की चाबी अंदर ही छोड़ दी थी और खुद डीजे पर नाचने चला गया. इतने में नशे में धुत एक बाराती ने गाड़ी स्टार्ट कर दी और थोड़ी ही देर में उसका कंट्रोल खो गया. बेकाबू कार ने तेज रफ्तार में एक के बाद एक कई लोगों को टक्कर मार दी. हादसे का आलम ऐसा था कि महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और यहां तक कि जानवर तक उसकी चपेट में आ गए.
गंभीर रूप से घायल हुए कई लोग
इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. लोकेश नाम के व्यक्ति की कमर में गहरी चोट आई है, वहीं 70 साल के पूनी के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं. 26 साल के राजेश के सिर, हाथ, पैर और पीठ में गंभीर जख्म हुए हैं. सभी घायलों को पहले कठूमर और लक्ष्मणगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हालत बिगड़ने पर अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
गांव में डर और दहशत का माहौल
गांव के निवासी सोनू ने बताया कि हम सब लोग सड़क से दूर खड़े थे, लेकिन कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला. उसने सबको टक्कर मार दी. हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और मातम छा गया. लोग अभी भी सदमे में हैं और बच्चों को बाहर भेजने से डर रहे हैं.
पुलिस कर रही है जांच, चालक फरार
घटना की सूचना मिलते ही बहटू कला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार शराबी चालक की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.