इस बार के चुनावी मैदान में बॉलीवुड के कई सितारों ने जीत का परचम लहराया. जिसमें कंगना रनौत, रवि किशन, हेमा मालिनी का नाम शामिल है. मगर इसी बीच तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण ने भी बाजी मारते हुए एक इतिहास रच दिया है. आंध्र प्रदेश विधानसभा में पिथापुरम विधानसभा सीट से अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण ने कुल चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की प्रतिद्वंद्वी वंगा गीता को 70,000 से अधिक वोटों से हरा दिया. बता दें कि पवन जन सेना के अध्यक्ष भी हैं.
अभिनेता पवन कल्याण बने उप मुख्यमंत्री
आंध्र प्रदेश के सीएम के रूप में चंद्रबाबू नायडू ने आज शपथ ग्रहण ले लिया है. साथ ही पवन कल्याण को भी उप मुख्यमंत्री की कुर्सी दे दी गई है, चंद्रबाबू नायडू इससे पहले भी तीन बार लगातार राज्य के सीएम रह चुके हैं, और अब वह चौथी बार राज्य की सत्ता पर राज करने वाले हैं. चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह, जेपी नड्डा सहित चिरंजीवी और रजनीकांत भी उपस्थित थे.
बता दें कि पवन कल्याण की पार्टी जनसेना ने दो सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ा और दोनों सीट पर विजय हासिल की. इतना ही नहीं राज्य के डिप्टी सीएम बना दिए गए, जिसके बाद उनकी चर्चा चारों तरफ की जा रही है.
डिप्टी सीएम पवन कल्याण की कहानी
साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार हैं पवन कल्याण, जिनका असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू है. हैरानी की बात तो ये हैं कि वह सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं. पवन की पहली फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम था 'अक्कड़ अम्माई लक्कड़.' पवन ने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर राजनीतिक सफर की शुरूआत की. बता दें कि चिरंजीवी ने 2008 में प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना की थी. जो अधिक सफल नहीं रहा था, इसके बाद पवन ने साल 2014 में जनसेना पार्टी की स्थापना की. पवन की जनसेना पार्टी ने बहुत गिरते संभलते साल 2024 के चुनाव में जीत का परचम लहराया है. First Updated : Wednesday, 12 June 2024