बीजेपी प्रवक्ता के विवादास्पद बयान पर मुस्लिम समाज में आक्रोश,कड़ी कार्रवाई की मांग
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैग़ंबर-ए-इस्लाम और माँ आयशा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर मुस्लिम समाज में आक्रोश जारी है. एटा में मुस्लिम समाज के बड़े नेता शराफत अली उर्फ काले खां के नेतृत्व में समाज के सैकड़ों लोगों ने गुस्सा जाहिर किया.उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की
एटा,यूपी। बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैग़ंबर-ए-इस्लाम और माँ आयशा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर मुस्लिम समाज में आक्रोश जारी है. एटा में मुस्लिम समाज के बड़े नेता शराफत अली उर्फ काले खां के नेतृत्व में समाज के सैकड़ों लोगों ने गुस्सा जाहिर किया.उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की.
वहां मौजूद एसपी धनंजय सिंह कुशवाहा को ज्ञापन सौंप नूपुर शर्मा के विरुद्ध कड़ी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की और कहा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.
इस पुरे मामले पर पार्टी के स्पष्ट करते हुए कहा कि भाजपा सर्वधर्म समभाव को मानती है, किसी भी धर्म का अपमान स्वीकार नहीं करती.आपको बता दें कि प्रवक्ता नूपुर शर्मा को इस विवादास्पद बयान के उपरांत निलंबित कर दिया है.इसके अलावा नवीन जिदंल की भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता वापस ले ली गई है.